हंडिया एवं उतरांव थाना क्षेत्र में हाईवे पर सड़क हादसों में दो ठेकेदारों सहित चार की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया एवं बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दर्दनाक हादसे से कई परिवार के घरों में मातम छा गया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे थे. किसी के परिवार को बेटा चला गया तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घटना रविवार रात की है जब दोनों ठेकेदार वाराणसी से जगतपुर रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज पर काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन देने जा रहे थे। बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह दोनों डिवाइडर से टकरा गए। जब तक लोग पहुंचते तब तक दोनों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान उनसे मिले आधार कार्ड से जलालुद्दीन पुत्र मुन्ना उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बड़हलगंज गोरखपुर व आलम पुत्र नगीना उम्र 21 निवासी भवानीपुर देवरिया के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एसआरएन भेज दिया।

तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे को मारी टक्कर
दूसरी घटना उतरांव थाना क्षेत्र के उस्मापुर नेशनल हाइवे पर खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार दोपहर कानपुर की तरफ दो पार्सल ट्रक जा रहा था। दोनों चालक उष्मापुर हाईवे के किनारे ट्रक खड़ा कर ट्रक के बीच में बची जगह पर बैठकर आराम कर रहे थे। अचानक हंडिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पीछे से खड़ी दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक के बाद एक तीनों ट्रक आपस मे भिड़ गए। जिसमें ट्रक के बीच में बचे जगह में बैठे दोनों चालकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान की। मृतक अमन कुमार 35 पुत्र राजेश उर्फ राजू हुलिया मोहनपुर मैनपुरी व राजू पुत्र जगरूप उम्र 41 वर्ष कादिरपुर प्रतापगढ़ के निवासी बताए गए। वहीं दूसरे ट्रक के घायल चालक व खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted By: Inextlive