कीडगंज थाने में प्रगति इंफा कंपनी के खिलाफ प्लाटिंग के नाम पर लाखों की हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है. नैनी एवं घूरपुर निवासी दो के खिलाफ कीडगंज थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोप है कि यमुनापार में प्लाटिंग के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी की गयी है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घूरपुर निवासी मनोज कुमार ने सरायइनायत के मनोज भारतीय, उसके भाई सरोज और नैनी के विजेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना में प्रगति इंफ्रा कंपनी खोली थी। इस कंपनी ने प्लाट देने के नाम पर 15 लाख रुपये जमा कराया। कुछ माह बाद जब प्लाट मिलने का समय हुआ तो कंपनी बंद हो गयी। आरोपित फरार हो गये। ठगी के शिकार होने वालों में घूरपुर के मनोज, रितेश, अजय, मोहित, रोहित, रन्नो, अंतिमा, पप्पू, सविता, आनंद, चांदतारा, मालती देवी, बरमदीन, श्रेयांश, कन्हई, किनर, विशाल, अंजेश और गीता देवी शामिल हैं।

इनके खिलाफ भी केस
इसी तरह नैनी निवासी सुनील कुमार ने मनोज, विजेता और सरोज के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि इस कंपनी के नाम पर सुनील के अलावा दिनेश, श्यामबाबू, ओर रामबाबू से प्लाट के नाम पर 15 लाख रुपये हड़प लिये गये। कीडगंज पुलिस ने मदद नहीं की तो पीडित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कीडगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।

Posted By: Inextlive