-चौराहों पर लापरवाही के कारण लेफ्ट टर्न पर लग जाता है जाम

-ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान लापरवाही करने वालों का कटेगा चालान

PRAYAGRAJ: सिटी के कई चौराहों पर लेफ्ट टर्न का रास्ता बना है। इसका मकसद है कि रेड सिग्नल के दौरान एक तरफ ट्रैफिक चालू रहे और जाम न लगे। लेफ्ट टर्न का रास्ता खाली रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई बार अभियान चलाकर लोगों को एक्सरसाइज भी कराई थी .लेकिन लोग उस एक्सरसाइज को पूरी तरह से भूल चुके हैं। इसके चलते लेफ्ट टर्न जाने वाले लोगों को भी सिग्नल ग्रीन होने तक का वेट करना पड़ रहा है। एक लापरवाही के तमाम चौराहों पर ट्रैफिक जाम का सबब बन रही है। अब इन व्हीकल चालकों को अपनी गलती लापरवाही पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

कैमरे का भी लेंगे सहारा

सिटी के लगभग सभी चौराहों पर स्मार्ट सिटी के तहत कैमरे इंस्टॉल किया गया है। इनमें से सात चौराहों पर इंस्टॉल कैमरे से चालान की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कैमरे का सहारा लेकर रेड सिग्नल पर लेफ्ट टर्न को छोड़ने वालों का चालान काटा जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। पुलिस की माने तो एक हजार तक रुपये का चालान कट सकता है। ताकि चौराहों पर रेड लाइट होने पर लेफ्ट लेन घेरने की वजह से जाम न लगे।

07

चौराहों पर शुरू हो चुका है फ्री लेफ्ट कॉन्सेप्ट

15

चौराहों पर है फ्री लेफ्ट शुरू करने की तैयारी

07

चौराहों पर एएनपीआर कैमरे से हो रही फ्री लेफ्ट की निगरानी

इन चौराहों पर कैमरे से हो रहा चालान

-ट्रैफिक चौराहा

-महाराणा प्रताप चौराहा

-धोबीघाट चौराहा

-हिंदू हॉस्टल

-मेडिकल चौराहा

-फायर बिग्रेड चौराहा

-गोविंदपुर चौराहा

बैरियर लगाने का नहीं है फायदा

-लेफ्ट टर्न जाने वाले रास्ते को ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर।

-ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को दरकिनार कर घेरकर खड़े हो रहे लोग।

-इन टर्न पर जाम लगाकर खड़े होने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस करेगी चालान काटने की कार्रवाई।

-पुलिस की मानें तो हर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की डयूटी लगाना संभव नहीं है।

-लेफ्ट लेन के बारे में बीच-बीच में अभियान चलाकर किया जाता लोगों को जागरूक।

लेफ्ट लेन का रास्ता न छोड़ने वाले लोगों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इनके कारण लंबा कभी-कभी जाम लग जाता है। कैमरे द्वारा भी सहारा लिया जाएगा। इसके साथ ही लोग को भी जागरूक होने की जरूरत है।

-अखिलेश भदोरिया, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive