गंगा-यमुना में प्रति घंटे चार सेंटीमीटर बढ़ रहा जलस्तर

ALLAHABAD: इलाहाबाद में बाढ़ का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। गंगा-यमुना के साथ टोंस नदी में भी उफान बढ़ रहा है। सिचाई विभाग के मुताबिक इस बार नदियों का जलस्तर चार सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है जो चिंता का विषय है। मंगलवार दोपहर को महज आठ घंटे में गंगा 26 तो यमुना 42 सेमी बढ़ गई। सिचाई विभाग बाढ़ प्रखंड के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह कहते हैं कि मप्र में केन और बेतवा का पानी यमुना में उफान का कारण बना है तो नरौरा से लगातार छोड़ा जा रहा लाखों क्यूसेक पानी गंगा के जलस्तर में वृद्धि कर रहा है। इसी तरह मेजा में मप्र से आने वाली टोंस नदी में मंगलवार को खतरनाक उफान देखने को मिला है। इसको लेकर प्रशासन ने निचले इलाकों में फिर से एलर्ट जारी कर दिया है।

जलस्तर पर नजर

डेंजर जोन--84.734 मीटर

फाफामऊ--81.77 मीटर

छतनाग --81.37 मीटर

नैनी--81.96 मीटर

Posted By: Inextlive