स्वच्छ भारत मिशन के आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घण्टे 750 निकायÓ अभियान का आगाज होने जा रहा है. इसके तहत शहर में स्थित गार्बेज प्वाइंट को साफ-सुथरा किया जायेगा. इसके बाद इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में डेवलप किया जायेगा. इस पर नगर आयुक्त ने मंगलवार को विभागीय अफसरों के साथ मिटिंग करके खाका खींचा. इसमें नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग सभी जोनल अधिकारी अधिशाषी अधिकारी सहायक अभियंता अवर अभियंता मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बैठक में बताया गया कि नगर क्षेत्र के 21 गार्बेजवर्नेबल प्वाइंट को चिन्हित किया गया है। जिन्हें शासनादेश के क्रम में एक दिसम्बर से तीन दिसम्बर यानी 75 घंटे तक निरंतर अभियान चलाकर विलोपित किया जायेग। इस अभियान के कार्य के पूर्व एवं पश्चात की फोटोग्राफ के साथ ही ड्रोन कैमरे से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की जायेगी। विलोपित किये गये गार्बेजवर्नेबल प्वाइंट पर बेंच, बैरिकेटिंग एवं फूल-पौधों के गमले रखकर उनका सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त स्थल पर किसी भी दशा में पुन: किसी के द्वारा कूड़ा-कचरा न फेंका जाए। यदि किसी के द्वारा उक्त स्थल पर कूड़ा-कचरा फेंकते हुए पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध जुर्माने एवं चालान की कार्रवाई की जायेगी।

इन प्वाइंट को किया आईडेंटीफाईखुल्दाबाद में वार्ड 44 टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास


60 फिटरोड के अन्दर संजू कक्कड़ वाली गली तथा शादाब चौराहे के अन्दर गोबर गलीगऊघाट में वार्ड 62 पूर्व मापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ जी के आवास के समीप ट्रांसफार्मर के पास, इस्कान मन्दिर के पीछे बुलआघाटवार्ड 72 बासू कूडा अडडा के पास, वार्ड 57 दरियाबाद जोगीघाट कटेहरा, वार्ड 61 कुष्ठरोगी आश्रम के पास शौचालय के बगल पुराना कूडा अडडा

जोन संख्या 3/7 कटरा तथा फाफामऊ में वार्ड 13 सुभाष चौराहा एवं विवेकानन्द मार्ग, वार्ड 29 लोक सेवा आयोग, वार्ड 38 धोबीघाट चौराहा पन्ना लाल रोड तथा भारद्वाज पार्क स्टैण्ड, जोन संख्या 04 अल्लापुर में वार्ड 50 पायल कूड़ा अड्डावार्ड 55 लिडिल रोड सीएमपी हॉस्टल के पीछे, वार्ड 51 दारागंज कूडा अड्डा, वार्ड 18 बीएसएनएल आफिस के पास बाद्यम्बरी रोडजोन संख्या 05 नैनी में वार्ड 40 लेबर कालोनी इन्दल यादव चक्की के पास नैनी ददरी, जोन संख्या 06 ट्रांसपोर्ट नगर में वार्ड 01 नीम सराय कूड़ा अड्डा तथा जोन संख्या 08 झूंसी में हनुमान मन्दिर के सामने।

Posted By: Inextlive