- 25 अगस्त तक अपलोड कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन फीस व एजूकेशनल डेटा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड ने 9 वीं व 11वीं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सारिणी गुरुवार शाम को जारी कर दी। पांच अगस्त तक कक्षा 9वीं व 11वीं में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पांच अगस्त रखी है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड के 9वीं व 11वीं के लिए स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए वेबसाइट शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल के लिए जारी यूजर आईडी व पासवर्ड का प्रयोग किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है। जो एक मुश्त कोषागार में जमा होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए जारी शिडयूल

5 अगस्त

- 9वीं व 11 वीं में एडमिशन के लिए लास्ट डेट

25 अगस्त रात 12 बजे तक

- रजिस्ट्रेशन फीस कोषागार में जमा करने की लास्ट डेट -

26 अगस्त से पांच सितंबर

- अपलोड स्टूडेंट्स के डिटेल वेरीफिकेशन करने की लास्ट डेट -

छह से 20 सितंबर तक

- जांच के बाद विवरण में संशोधन - 30 सितंबर

- प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली भेजेंगे

यूपी बोर्ड के 9वीं व 11वीं के लिए स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए वेबसाइट शुरू कर दी गई है।

दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive