पॉलिथिन बैग में सामान की बिक्री रोकने के लिए नगर निगम की टीम एक बार फिर से सक्रिय हो उठी है. दो दर्जन टीमें दुकानों तक पहुंचकर कार्रवाई में लगी हैं. नगर निगम के अफसरों ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग करके यह वर्कआउट करना शुरू कर दिया है कि इसका इस्तेमाल कैसे पूरी तरह से रोका जाय. सात दिन की कार्रवाई में बरामद पांच कुंतल पॉलिथिन बैग गवाही देते हैं कि मार्केट में यह फिर से पुराने पैटर्न पर लौट आये हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वर्तमान समय में नगर निगम की 24 से अधिक टीमें सब्जी मंडी, दुकानों, फूड कोर्ट पर छापा मारकर निर्धारित मानक के विपरीत पॉलिथिन पन्नियों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले 8 दिनों में 500 किलो प्लास्टिक की थैलियां, प्लेट्स, ग्लास जब्त किए जा चुके हैैं। दुकानदारों से तीन लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

क्यों आयी प्रतिबंध की नौबत
पॉलिथिन से बनी पन्नियों को यहां वहां फेंक दिये जाने से यह नालों को जाम करने लगीं। सैकड़ों वर्षों बाद भी इनके जस की तस स्थिति में बने रहने से पर्यावरण को गंभीर खतरा पहुंचने लगा। इसमें भरकर सामान फेंक दिये जाने से मवेशी इसे खाकर बीमार होने लगे। इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने गंभीरता से लिया और 30 माइक्रान से नीचे की पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। इधर, बीच में हाई कोर्ट ने फिर से सख्ती की तो नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

2018 से अब तक 14800 किलो प्लास्टिक जब्त
नगर निगम के पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 से पॉलिथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। निगम की तरफ से समय समय पर अॅवेयरनेस कैंपेन चलायी जा रही है। 2018 से अब तक नगर निगम ने कुल 14800 किलो पॉलिथिन बैग जब्त किया है। जुर्माने के तौर पर करीब 5 लाख रुपए वसूल किये गये हैैं।

पेनाल्टी विकल्प नहीं है। यह अभियान तभी सफल होगा जब हम सब नियमों का पालन शुरू कर दें। पब्लिक घर से कपड़े का थैला लेकर निकले। दुकानदार जूट और कागज के लिफाफों का प्रयोग करें। व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग करके सहयोग मांगा गया है।
उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता, नगर निगम

Posted By: Inextlive