परिजनों की डांट से नाराज होकर केरोसिन छिड़क कर लगा ली थी आग

गंभीर हालत में इलाहाबाद के एसआरएन हॉस्पिटल की गई रेफर

kaushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI: सैनी कोतवाली के म्यौहरा गांव में सोमवार की शाम एक युवती ने केरोसीन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद दर्द से चीखते आग का गोला बनकर सड़क पर भागने लगी। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण जब तक आग बुझाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां से इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।

म्यौहरा निवासी मुन्नू प्रजापित के दो बेटियां हैं। सोमवार को दोनों धान की रोपाई के लिए खेत गई थी। शाम पांच बजे दोनों घर लौटीं तो किसी बात को लेकर परिवार के लोगों ने बड़ी बेटी सविता (18) को डांट दिया। इससे नाराज होकर सविता ने घर के अंदर खुद पर केरोसीन डाल लिया। इसके बाद समीप की बाग में जाकर खुद को आग लिया। लपटों में घिरते ही दर्द से चीखते चिल्लाते हुए भागने लगी। आस-पास के लोगों ने उसके चीखने की आवाज सुनी तो भाग कर मौके पर पहुंचे। मशक्कत से उसकी आग बुझाई। शोरगुल सुन परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और एंबुलेंस कर्मचारियों को सूचना दी। एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देख देरशाम उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।

Posted By: Inextlive