इंदिरा मैराथन में पिछले वर्ष अनिल कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया थाअनिल कुमार पूणे में भारतीय सेना में हवलदार हैं


प्रयागराज ब्यूरो । लिए आए सेना के जवान अनिल कुमार सिंह जोश व जज्बे से लबरेज हैं। अनिल कुमार प्रयागराज के फूलपुर के ग्राम राम सुंदनीपुर कला के रहने वाले हैं। अनिल भारतीय सेना में 11 इंफैन्ट्री टीए कुमाऊ रेजीमेंट के जवान होने के साथ एथलीट भी है। सेना की तरफ से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरा मैराथन में प्रतिभाग करेंगे। 2016 से सेना की तरफ इंदिरा मैराथन में प्रतिभाग करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष इन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी दस किमी फ्लैट रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया था। यह प्रतियोगिता पटियाला मे आयोजित हुई थी। अनिल कुमार को सेना में नौकरी इसी मेडल के दम पर मिली थी।सेना के एलीड गु्रप की ओर से करेंगे प्रतिभागअनिल ने बताया की वो इस वर्ष सेना के एलीड गु्रप की ओर से इंदिरा मैराथन में
प्रतिभाग करेंगे। इनके ग्रुप में इन्हें लेकर कुल नौ धावक है। अनिल कुमार पुणे में भारतीय सेना मे हवलदार के पद पर हैं। ये इंदिरा मैराथन के अलावा दिल्ली, झारखंड और बांग्लादेश की मैराथन मेंप्रतिभाग कर चुके है। जिसमें दिल्ली मैराथन में तीसरा स्थान, झारखंड मैराथन मे प्रथम स्थान और बांग्लादेश मैराथन मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।


तीन घंटे रोज लगाते हैं दौड़अनिल बताते हैं कि इंदिरा मैराथन के लिए रोज वह तीन घंटे दौड़ लगाते हैं। दौड़ लगाने के साथ ही अलग अलग की तरह एक्सरसाइज भी करते है ताकि बॉडी मे फ्लैक्सीबिलीटी बने रहे। घर में सबसे छोटे हैं अनिलअनिल के पिता स्व राधे श्याम सिंह स्कूल टीचर थे और माता प्रमिला देवी गृहणी है। इनके घर में दो भाई और एक बहन हैं। इनके भाई का नाम अमित सिंह है और बहन की शादी हो चुकी है। अनिल कुमार घर मे सबसे छोटे है। इनके घर वाले खेलने के लिए इनको शुरू से सर्पोट करते आए हैं। नौकरी में आने के बाद विभाग से भी इनको पूरा सपोर्ट मिला। कोच सुबेदार सुरेंद्र मावी अनिल को शुरू से ही सपोर्ट करते आ रहे हैं।एलीड ग्रुप के सदस्य और पद एलीड ग्रुप में पुणे और हैदराबाद के 9 जवान है। पुणे से तीन जबकि हैदराबाद से 9 जवान है।नाम पद स्थानप्रदीप चौधरी हवलदार पुणे अनिल कुमार हवलदार पुणे जसवंत सिंह सिपाही पुणे

दुर्गा बहादुर सूबेदार हैदराबादबी श्रीनू नायब सूबेदार हैदराबादगुरजीत सिंह ओपीआर हैदराबादअमित रमेश पाटिल सिपाही हैदराबादमनीष कुमार सिंह नायक हैदराबाद

Posted By: Inextlive