डेट टोटल पेशेंट महिला बच्चे

8 अगस्त 174 54 14

9 अगस्त 233 71 13

10 अगस्त 236 72 18

11 अगस्त 214 62 12

12 अगस्त 213 57 14

(बच्चों की संख्या 1 से 15 साल के बीच)

----------------------

-पांच दिनों में 316 पहुंचा महिला कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

-बच्चों में भी दिख रहा है कोरोना महामारी का असर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। शुरुआत में तो लोगों के संक्रमित होने की रफ्तार कम रही। लेकिन अनलॉक के दौरान हुई लापरवाहियों का खामियाजा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के रूप में सामने आ रहा है। शुरू में हर रोज जहां 50 केस का औसत था, लेकिन फिलहाल हर रोज का औसत केस 200 के करीब है। नए मामलों में महिलाओं और बच्चों के संक्रमित होने की रफ्तार भी बढ़ी है। पिछले पांच दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो महिला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के ऊपर पहुंच चुका है।

कोई नहीं है सेफ

अभी तक कहा जा रहा था कि कोरोना सिर्फ 40 साल के ऊपर वालों को ही अपना शिकार बना रहा है। लेकिन बीते दिनों की रिपोर्ट पर गौर करें तो इनमें एक से 15 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पांच दिनों में अब तक जिले में संक्रमित होने वाली महिलाओं की संख्या 316 और बच्चों की संख्या 71 तक पहुंच गई। बच्चों में भी एक से दस साल तक के बच्चों की संख्या भी काफी अधिक है।

सभी का अलर्ट रहना जरूरी

मौजूदा हालात को देखते हुए हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, लगातार हाथ धोना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल ही लोगों को सेफ रखेगा। यह कहना कि सिर्फ कुछ उम्र के बच्चों को ही कोरोना होगा या फिर कोई सेफ है सिर्फ खुद को मुगालते में रखने जैसा है।

Posted By: Inextlive