- आधार कार्ड बनाने के नाम पर फ्राड करने वाले गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार- कार्ड में करेक्शन की थी फ्रेंचाइजी पर गांवों में 300 रुपये में बना रहा था आधारआधार कार्ड में करेक्शन के लिए फ्रेंचाइजी लेने वालों के दिमाग में करप्शन का कीड़ा घुस गया. यह कीड़ा दौलत की भूख बढ़ा दिया. सभी कार्ड में करेक्शन का काम छोड़कर नया आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिए. वह भी गांवों में बाकायदे कैंप लगाकर. आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों से सौ व पचास नहीं बल्कि 300 रुपये की वसूली कर रहे थे. बात मालूम चली तो फूलपुर पुलिस एक्टिव हो गई. चतुर्भुजपुर बरई तारा गांव पुलिस पहुंची तो प्रधान के दरवाजे पर आधार बनवाने वालों की भीड़ लगी थी. मौके से आधार के नाम पर करप्शन में लिप्त प्रधान व गैंग के चार गुर्गे भी गिरफ्तार किए गए. चारों में एक सरगना है. इनके पास से लैपटॉप से लेकर प्रिंटर आई व फिंगर स्कैनर चार आधार कार्ड और रोलदार रजिस्टर आदि सामान भी बरामद किए गए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। ग्राम प्रधान समेत पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। पूछताछ में इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने बताया कि सैदाबाद महादेव इंटर कॉम के नाम से मयंक तिवारी निवासी सैदाबाद हंडिया की दुकान है। कबूला कि उसके पास आधार कार्ड में करेक्शन की फ्रेंचाइजी है। करेक्शन के लिए लोग ज्यादा नहीं आ आ रहे थे, जो आते भी थे वह 50 रुपये भी मिलना मुश्किल हो गया था। ऐसे में वह करेक्शन के लिए विभाग से मिली साइट को बाईपास करके आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिए। आधार बनवाने के लिए भी लोग बहुत कम आ रहे थे। इस वह गांवों में जाकर आधार कार्ड बनाने का प्लान तैयार किया। इसके लिए वह साथ में जितेंद्र विश्वकर्मा व नागेश कुमार निवासीगण मंदौर थाना उतरावं एवं सूरज कुमार निवासी चतुर्भुज बरईतारा थाना फूलपुर को गैंग यानी टीम में शामिल किया। सूरज चतुर्भुज बरईतारा का था लिहाजा उसकी पहचान ग्राम प्रधान कुलदीप पटेल से अच्छी खासी थी। इस लिए सूरज ग्राम प्रधान को आधार कार्ड बनवाने के लिए राजी कर लिया। इस तरह चारों आधार कार्ड बनाकर नोट कमाने के लिए प्रधान के दरवाजे पर कैंप लगा दिए।
पूरा सेटअप ले जाकर प्रधान प्रधान के दरवाजे पर आधार कार्ड बनाना शुरू किए। चूंकि प्रधान पहले से सेट थे, लिहाजा आधार कार्ड बनाने वालों की भीड़ लग गई। भीड़ जुटी तो चारों प्रति व्यक्ति से 300 रुपये की उगाही करके आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिए। चूंकि प्रधान की जानकारी में उसके दरवाजे पर यह फ्राड हो रहा था। इसलिए पुलिस ने ग्राम प्रधान कुलदीप समेत पांचों को गिरफ्तार कर लिया।जानिए प्रक्रिया रहिए सावधाननया आधार कार्ड सिर्फ डाक घर या फिर बैंकों में ही बनाने की है व्यवस्थाकरेक्शन 50 रुपये व बायोमैट्रिक कनेक्शन का 100 रुपये है शुल्कनया आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगता है कोई सरकारी पैसाफिलहाल आधार के लिए कहीं पर नहीं लगाया जा रहा है कोई कैंपपांचों फर्जी तरीके से नियम विरुद्ध लोगों से रुपये लेकर आधार कार्ड बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक ग्राम प्रधान भी शामिल है।अमित कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर

Posted By: Inextlive