शहर के कैंट एरिया स्थित बेली गांव में गुरुवार रात हुई घटना कारण नहीं बता सके परिजन व पुलिस शहर के कैंट एरिया स्थित बेली गांव में प्रतियोगी छात्र शिवांकर मिश्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. गुरुवार रात हुई घटना की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला. पुलिस ने खबर उसके परिजनों को देने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी. सुसाइड का कारण शुक्रवार की देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो सका था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। छात्र शिवांकर मिश्रा गोंडा जिले के कौडि़हार बाजार थाना एरिया स्थित इसईया गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र का बेटा था। तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर रहा शिवांकर यहां बेली गांव निवासी बीरेंद्र ओझा के यहां किराए पर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। रात में छत पर पड़े टीन के शेड में लगे लोहे के एंगल के सहारे फांसी लगा लिया। लोगों की नजर पड़ी तो उसकी सांस चल रही थी। इलाज के लिए मकान मालिक और अन्य किराए पुलिस के साथ उसे लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही पिता और मां सरिता सहित परिवार के सभी सदस्यों में मातम छा गया।
प्रतियोगी छात्र द्वारा सुसाइड की खबर उसके परिवार को दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम बाद उसकी बॉडी को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। सुसाइड का कारण पूछताछ में कोई नहीं बता पाया।ज्ञानेश्वर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कैंट

Posted By: Inextlive