यंग लॉयर्स एसोसिएशन हाईकोर्ट द्वारा 'मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल एवं निर्मल धारा व इसकी संरक्षाÓ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में शनिवार को किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित रहे. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस सुधीर अग्रवाल की अध्यहक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में मोक्षदायिनी मां गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाये रखने के लिए सभी लोगो से अपील की व सभी से इस कार्य में सहयोग का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि हम सबको यह प्रण लेना चाहिए कि न तो हम मां गंगा को प्रदूषित करेंगे और न ही अपने सामने किसी और को प्रदूषित करने देंगे। बंद करिए एजेंसियों को कोसना
उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार व एजेंसियों को कोसने से ही गंगा की सफाई नहीं होगी। यह हमारे ही प्रयासों से संभव होगा। उन्होंने गंगा के किनारों पर बसने वाली आबादी से मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने में साथ आने के लिए कहा। जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार लोग अपने घरों की साफ-सफाई निरंतर करते है, उसी प्रकार से हमें मोक्षदायिनी मां गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए निरंतर साफ-सफाई का कार्य करना है। इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चन्द्र राजवंशी ने भी अपने विचार रखे। संतोष कुमार त्रिपाठी, जेबी सिंह, डॉ संतोष जैन अधिवक्तागणों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive