PRAYAGRAJ: जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की वैधता चुनौती याचिका की सुनवाई जारी है। सुनवाई मंगलवार 22 जनवरी को होगी।

रेखा सिंह की याचिका की सुनवाई जस्टिस पीकेएस बघेल तथा पंकज भाटिया की खंडपीठ कर रही है। गुरुवार को कोर्ट ने मतदान के दिन की सीडी मंगाकर देखी थी। आरोप है कि सदस्यों ने दिखाकर वोट दिये जिससे उनका वोट अवैध हो गया है। इससे पूरी कार्यवाही अवैध है। याची के वरिष्ठ अधिवक्ता एनडी सिंह शेखर का कहना है कि मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी को प्रस्ताव पढ़कर सुनाना चाहिए। इसका पालन नहीं हुआ। मतदान पर्ची फार्मेट में नहीं थी। अन्य कई अनियमितताओं के चलते अध्यक्ष के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव अवैध है। केशरी देवी पटेल के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि कान्त व प्रदेश के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने भी पक्ष रखा। याचिका में याची के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव मतदान कार्यवाही की वैधता को चुनौती दी गयी है।

Posted By: Inextlive