2005 के हाईस्कूल के एग्जाम में नकल के आरोप में दो टीचर्स पर दर्ज हुई थी एफआईआर

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के एग्जाम में नकल कराने के मामले में 11 साल बाद आरोप तय हुए। 11 साल पहले साइंस के पेपर में नकल कराने के मामले में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय चौबारा न्यायीपुर में ड्यूटी कर रहे दो टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप तय होने के बाद गवाही की प्रक्रिया शुरू होगी।

18 मार्च को हुआ था एग्जाम

हाईस्कूल का साइंस का एग्जाम 18 मार्च को हुआ था। एग्जाम फ‌र्स्ट मीटिंग में हुआ था। कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर हरे टीचर रूप नारायण त्रिपाठी व दिनेश कुमार पांडेय नकल कराते पकड़े गए थे। दोनों के पास नकल सामग्री भी बरामद हुई थी। इस पर जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय चौबारा न्यायीपुर के सेंटर इंचार्ज ने होलागढ़ थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। कोर्ट के आफिस में यह मुकदमा चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी पेंडिंग रहा। अचानक न्यायिक मजिस्ट्रेट एचके ओझा के समक्ष पत्रावली पेश की गई। उन्होंने अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए। 11 साल बाद आरोप तय होने के बाद गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Posted By: Inextlive