दिल्ली और मुंबई रूट पर

मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें फुल

- अब तत्काल और स्पेशल ट्रेनों पर ही है लोगों को उम्मीद

ALLAHABAD:

प्रभु जी आप दिल्ली-हावड़ा व दिल्ली-मुंबई रूट पर बुलेट और गतिमान ट्रेन चलाए या न चलाएं, लेकिन होली से पहले कुछ स्पेशल ट्रेन का इंतजाम जरूर करें दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली और मुंबई में रह रहे हजारों इलाहाबादी होली पर घर नहीं आ पाएंगे। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। लोगों को अब स्पेशल ट्रेनों से ही उम्मीदें हैं।

दिल्ली-मुंबई में एक लाख इलाहाबादी

इलाहाबाद के एक लाख से ज्यादा लोग नौकरी, पढ़ाई या बिजनेस के लिए दिल्ली और मुंबई में रहते हैं। फेस्टिवल पर ये घर आने के लिए बेकरार हैं, लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में सीट तीन महीने पहले ही फुल हो चुकी है। अब तो वेटिंग भी इतनी लंबी चल रही है कि कनफर्म होना भी मुमकिन नहीं है। अगर इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें नहीं चली तो इनकी दिक्कत और बढ़ जाएगी।

15 हजार टिकट वेटिंग में

जिन लोगों ने तीन-महीने पहले ही रिजर्वेशन करा लिया था। उनकी सीट तो कनफर्म हैं, लेकिन बाद में टिकट कराने वालों के टिकट लंबी वेटिंग लिस्ट में है। दिल्ली और मुंबई से इलाहाबाद आने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों में 19 मार्च से 23 मार्च तक हजारों टिकट वेटिंग लिस्ट में है। अगर टोटल वेटिंग टिकट की बात करें तो यह संख्या 10 से 15 हजार के करीब या फिर उससे अधिक पहुंच जाएगी।

नई दिल्ली से इलाहाबाद-

ये ट्रेनें 25 तक हैं रीग्रेट-

18110- मूरी एक्सप्रेस

12312- कालका मेल

15484- महानंद एक्सप्रेस

12506- नॉर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस

13008- तूफान एक्सप्रेस

12398- महाबोधी एक्स्प्रेस

14008- लिच्छवी एक्सप्रेस

12304- पूर्वा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों में जगह कम

12488- सीमांचल एक्सप्रेस 20-296, 21-210, 22-137

12560- शिवगंगा एक्सप्रेस- 20-339, 21-298, 22-348, 23- 137

12402- मगध एक्सप्रेस- 20-481, 21-363, 22-491, 23-121

12428- आनंद विहार-रीवां एक्सप्रेस- 20- 338, 21-292, 22-303, 23-215

12418- प्रयागराज एक्सप्रेस- 20-396, 21-300, 22-313, 23-163

12802- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 20-503, 21-565, 22-488, 23-279, 24-155, 25-174

मुंबई रूट पर भी लंबी है वेटिंग लिस्ट

- 11093- महानगरी एक्सप्रेस- 19-216, 20-314, 21-219, 22-156, 23-93

- 12167- एलटीटी-बीएसबी एक्सप्रेस- 19-183, 20-247, 21-181, 22-157, 23-174

- 11067- साकेत एक्सप्रेस- 19-411, 23-217, 26-249, 30-259, 2 अप्रैल- 375, 6 अप्रैल-542

- 15017- गोरखपुर एक्सप्रेस- 19-144, 20-200, 21-149

Posted By: Inextlive