-एयू के संस्कृत विभाग में चल रहे विजिलेंस अवेयरनेस वीक का हुआ समापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ईमानदारी सोशल और पर्सनल दोनों लेवल पर बेहद जरूरी है। ईमानदारी से किए गए काम को पूरा करने पर आत्मसंतोष मिलता है। यह बातें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में विजिलेंस वीक अवेयरनेस के समापन पर चीफ गेस्ट प्रो। पीके साहू ने कहीं। उन्होंने समाज को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पूरे सप्ताह में आयोजित हुए डिफरेंट कॉम्पटीशंस में फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्लेस पाने वाले पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिया गया। इसके पूर्व संस्कृत विभाग के पूर्व एचओडी प्रो। कौशल किशोर श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स का आवाह्न करते हुए कहा कि वे ईमानदारी के पथ पर चलकर बुलंदी को हासिल करें।

लाइफ के हर फील्ड में अपनाएं ईमानदारी

समापन समारोह में विचार रखते हुए संस्कृत विभाग के एचओडी प्रो। उमाकांत यादव ने कहा कि लाइफ की हर फील्ड में ईमानदारी को अपनाने की जरूरत है। 29 अक्टूबर को विभाग में एचओडी ने बीए व एमए, रिसर्च स्कॉलर को ईमानदारी की शपथ दिलाई थी। इसके बाद पूरे हफ्ते लेक्चर और कॉप्टीशंस ऑर्गनाइज हुअ। समापन समारोह में प्रो। सुचित्रा मित्रा, प्रो। राम सेवक दुबे, डॉ। मीता बनर्जी, डॉ। एसपी सिंह, डॉ। कनक लता दुबे, डॉ। शाशीबाला श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive