विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश की ओर से विष्णापुरी कालोनी बमरौली में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महासचिव श्रीराम शिवहरे ने बताया कि सन 1971 के युद्ध में भारतीय सेनाओं ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त किया था और पाकिस्तान के 93000 सैनिकों का आत्मसमर्पण कराकर बांग्लादेश का गठन करके पृथ्वी के मानचित्र को बदल दिया. कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिला संरक्षक वरिष्ठ वायुसैनिक रोशन लाल वत्स के नेतृत्व में किया गया.


प्रयागराज ब्यूरो । कार्यक्रम में 1971 के 21 युद्ध विजेता सैनिकों तथा 11 वयोवृद्ध नागरिकों एवं 15 मेधावी छात्र जो सेना में अफसर बने, एमबीबीएस, पीसीएस तथा आईआईटी आदि पाठ्यक्रम में चयनित हुए उनको अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिक की बेटी श्वेता सिंह जिन्होंने नौ बार रक्तदान किया, उन्हें विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक मान सिंह यादव तथा मुख्य विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक एवं वर्तमान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गोविंद नारायण मिश्र सहित लखनऊ से पधारे क्षेत्रीय अध्यक्ष कैप्टन ए के द्विवेदी संयुक्त सचिव के दुबे तथा कौशांबी जनपद के अध्यक्ष एवं अपनी आठ सदस्य टीम सहित अन्य सैनिकों एवं नागरिकों ने 51 दीप जलाकर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पूर्व सैनिक कैंटीन मैनेजर सहित नारायण स्वरूप हॉस्पिटल, अंकुर हॉस्पिटल, बृजरानी हॉस्पिटल, संस्कृति आयुर्वेदम एवं डीआरएस हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किए गया।


वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डियाल तथा क्षेत्रीय पार्षद कामिनी कुशवाहा की उपस्थिति में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आर के पांडे, जिला अध्यक्ष अजय राज तिवारी, महासचिव प्रमोद शुक्ला, संयोजक एस एन सिंह उपाध्यक्ष के के सिंह कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव सहित कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष डॉ मानसिंह वरिष्ठ समाजसेवी निरंकार त्रिपाठी सहित कई पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार उपस्थित रहे। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और अंत में सामूहिक प्रीत भोज में सभी सैनिक एवं नागरिक सम्मिलित हुए।

Posted By: Inextlive