गोली से घायल सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी उर्फ प्रशांत की हालत देर रात गंभीर हो गई. हालत सीरियस देखकर परिवार के लोग उसे लेकर लखनऊ चले गए. लखनऊ स्थित प्राइवेट में हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. वहां भी उसकी कंडीशन बुधवार शाम तक बहुत अच्छी नहीं थी. घटना को हुए चौबीस घंटे का वक्त बीत गया. परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिल सकी है. तहरीर के अभाव में पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. रिवाल्वर लाइसेंसी व पंकज की ही सही पर गोली चली कैसे यह बात भी पुलिस नहीं पता लगा सकी. अब पुलिस पूरी घटना नशेबाजी में लापरवाही मान रही है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे सिटी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित गंगा नगर में हुई थी। गंगानगर मोहल्ला निवासी पंकज त्रिपाठी सीआरपीएफ का जवान है। झारखण्ड में तैनात पंकज कुछ दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर गंगानगर आया हुआ था। बताते हैं कि मोहल्ले में विवेक बनौधा के घर में किराए पर कमरा लेकर उसका दोस्त जीतेंद्र भी रहता था। पंकज रात में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर जीतेंद्र के कमरे पर चला गया। वहां उसक एक और दोस्त राज भी पहुंच गया। उसी के कमरे पर तीनों बैठकर ड्रिंक पार्टी कर रहे थे। अचानक रहस्यमय परिस्थिति में पंकज की रिवाल्वर से फायर हो गया। गोली पंकज के सिर में पीछे साइड कान के पास लग गई थी। घटना से डरा सहमा उसका दोस्त राज मौके से भाग निकला था। जबकि जितेंद्र कमरे में पर ही था। गोली की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और जानकारी पंकज के घर वालों को दी। उसके घर के लोगों के साथ पुलिस शहर के दो प्राइवेट हॉस्पिटलों में ले गई। दोनों जगह उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। देर रात परिवार के लोग गोली से घायल सीआरपीएफ जवान को लेकर लखनऊ चले गए। पुलिस के मुताबिक लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। वहां भी उसकी हालत बहुत ठीक नहीं है।

तहरीर के अभाव में जांच पड़ी सुस्त
गोली से घायल पंकज के परिवार द्वारा यहां कैंट थाना पुलिस को घटना के सम्बंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
अभी तक पुलिस को इस सवाल का भी जवाब नहीं मिला है कि गोली कैसे चली या किसने चलाई?
लोगों का कहना था कि यदि गोली खुद से चली होती तो पंकज के सिर में नहीं लगती।
हर कोई यह जानने को बेताब दिखाई दिया कि आखिर उसे सिर में गोली लगी कैसे?
पब्लिक कुछ भी सोच रही हो, पर तहरीर के अभाव में पुलिस खामोश बैठी हुई है।

देर रात यहां प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट घायल की हालत बिगड़ गई थी। परिवार उसे लेकर लखनऊ में गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। अभी प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच की व पूछताछ शुरू की जाएगी।
रुकुम पाल सिंह थाना प्रभारी कैंट

Posted By: Inextlive