-कोरोना से बचाव को लेकर थानों पर बरती जा रही है लापरवाही

-सोशल डिस्टेंसिंग का थानों पर नहीं किया जा रहा है पालन

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसके बीच लापरवाही भी खूब देखने को मिल रही है। आम जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना के खतरों के बीच लापरवाही बरत रहे हैं। कुछ थानों पर तो थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजर के इंतजाम किए गए हैं। मगर, कई थाने ऐसे हैं जहां अभी भी अव्यवस्था का आलम है। अवेयर होने के बावजूद यहां फरियादी तो दूर पुलिस कर्मचारी तक सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे। ऐसे में जवानों की सुरक्षा को लेकर हालात चिंताजनक हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

जार्जटाउन में दूरी दिखी कम

-सुरक्षा के मद्देनजर हर थाने पर थर्मल स्कैनर व सेनेटाइजर विभाग द्वारा दिए गए हैं।

-निर्देश हैं कि थाने पर आने वाले हर शख्स की चेकिंग हो। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो हो।

-मंगलवार को सिटी के जार्जटाउन थाने में सिचुएशन ठीक इसके उल्टा दिखाई दिया।

-गेट के ठीक सामने कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है।

-महिला पुलिसकर्मी द्वारा लोगों की स्केनिंग का भी काम हो रहा है।

-उपेक्षा बरती जा रही है तो सोशल डिस्टेंसिंग में।

-क्या फरियादी क्या पुलिस कर्मी सोशल डिस्टेंस के मामले में सभी बेफिक्र दिखे।

दारागंज में सोशल डिस्टेंस बना मजाक

-दारागंज थाने में भी सोशल डिस्टेंस की बात हवा दिखाई दी।

-यहां बंटवारे का मामला लेकर आए करीब आधा दर्जन लोग एक दूसरे से सटकर बैठे रहे।

-पुलिसकर्मी भी निर्धारित दूरी के मानक को नजरंदाज करते रहे।

-हालांकि यहां पर सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के इंतजाम पुख्ता नजर आए।

-हालांकि जिस टेबल पर थर्मल स्केनर रखा था उस कुर्सी पर कोई नजर नहीं आया।

कर्नलगंज में कोरोना सेफ्टी निल

-कोरोना से सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा असुरक्षा कर्नलगंज थाने में दिखाई दी।

- यहां तो कोविड हेल्प दिखाई है और न ही किसी थर्मल स्कैनिंग करने वाला कोई। दिखा।

-सेनेटाइजर की बॉटल भी बारामदे की टेबल पर नहीं नजर आई।

-मुंशी कक्ष में तैनात महिला कर्मचारी चेहरे एक दूसरे से सटकर बात करती हुई नजर आई।

- इनके चेहरे पर लगा हुआ मास्क भी नाक और मुंह के बजाय ठुड्डी पर था।

हर थाने पर सुरक्षा के सारी व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है तो चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल डिस्टेंस में रहते हुए थर्मल स्कैनिंग हर थाने पर मस्ट है।

-दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive