Allahabad : कपल के लिए ये खबर अलार्मिंग हो सकती है. वो अपने रिश्तों को संभाल कर रखें. कहीं ऐसा न हो कि किसी तीसरे की इंट्री हो जाए और आपकी हैप्पी मैरिड लाइफ में अचानक से भूचाल सा आ जाए. कटरा एरिया में कुछ ऐसा ही हुआ. अपनी वाइफ को उसके दोस्त के साथ कमरे में अभद्रता करते देखा तो हसबैंड के पैरों तले की जमीन खिसक गई. उसने इसकी कंप्लेन कर्नलगंज पुलिस से कर दी. पुलिस ने इस मामले में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है...


आरोप संगीन है पुलिस रिकार्ड के मुताबिक राजेश(परिवर्तित नाम) कटरा एरिया में रहते हैं। उनकी वाइफ से पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। इस दौरान उसकी वाइफ अल्लापुर के रहने वाले जय के साथ कुछ क्लोज हो गई। राजेश की वाइफ और जय धीरे-धीरे नजदीक आने लगे। इस बात से राजेश अंजान था। दो दिन पहले वह उस वक्त स्तब्ध रह गया जब उसने कमरे में अपनी वाइफ के साथ जय को बदतमीजी करते देखा। राजेश ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में जय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि जय ने उसकी वाइफ के साथ छेड़खानी की। हालांकि इस मामले में पुलिस ने जय को कुछ और ही बताया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस केस में कोई कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive