- दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जिले के हजारों छात्र


प्रयागराज ब्यूरो । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इसकी सूचना रविवार को जारी कर दी गई। बताया गया कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई या कक्षा 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी या कक्षा 12) के रिजल्ट छह मई की सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि जिले में हजारों की संख्या में छात्र सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। यहां पर देख सकते हैं रिजल्ट काउंसिल ने बताया कि छात्र आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2024 परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द और ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द पर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपनी आईडी, क्रमांक संख्या को डालना होगा। काउंसिल ने बताया कि बोर्ड वेबसाइटों के अलावा, आईसीएसई और आईएससी के परिणाम डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे।इसको करना होगा फालो
- काउंसिल की वेबसाइट ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द या ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द पर विजिट करना होगा।- आईसीएसई या आईएससी परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। - अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा को दर्ज करना होगा।- इसके बाद छात्र-छात्राओं को उनका परीक्षा परिणाम दिख जाएगा।एक माह में जारी कर दिया गया रिजल्ट


बताया गया कि काउंसिल के द्वारा 25 साल के भीतर पहली बार एक माह के भीतर रिजल्ट जारी किया जा रहा है। सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हुई थीं। इसमें 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से चार अप्रैल 2024 तक चली। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुईं और 28 मार्च को समाप्त हो गईं। यह भी बताया गया कि काउंसिल छात्रों को आईसीएसई और आईएससी के रिजल्ट की पुन: जांच ओर पुनर्मूल्यांकन की अनुमति दे रहा है। हालांकि कंपार्टमेंट परीक्षाएं बंद कर दी गई हैं। अब छात्रों के पास अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा में शामिल होने का विकल्प है।

Posted By: Inextlive