--www.indianintelligencetest.com या www.inextlive.com पर देखा जा सकता है रिजल्ट

-टेस्ट में 8 राज्यों के हजारों बच्चों ने लिया था भाग

kanpur@inext.co.in

KANPUR: बच्चों की छिपी प्रतिभा को पहचानने के लिए कराए गए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। टेस्ट की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। रिजल्ट www.indianintelligencetest.com या www.inextlive.com पर देखा जा सकता है।

जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का आयोजन देश के 8 राज्यों के 32 शहरों में 5 फरवरी को कराया था। इस टेस्ट में 55,000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है, ताकि वह सही दिशा में करियर का चुनाव कर सकें और अपनी पढ़ाई को भी उसी दिशा में आगे बढ़ा सकें। जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने इस टेस्ट का आयोजन मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन, बीएचयू-आईआईटी के सहयोग से किया था। देश की प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कोचिंग संस्था बंसल क्लासेज इस टेस्ट की नॉलेज पार्टनर थी।

ऐसे देखें इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का रिजल्ट

--www.indianintelligencetest.com या www.inextlive.com पर लॉग इन करें।

-रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।

-अपना रोल नंबर डालें और व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।

-अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो 'फारगॉट रोल नंबर' पर क्लिक करें और अपने डिटेल्स भरें।

-अगर आपने सही रोल नंबर भरने के बाद व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक किया है, तो आप 'अपडेट इनफॉर्मेशन' विंडो पर पहुंच जाएंगे। यहां पर गलत या अधूरी जानकारी को सही करके भरें और 'अपडेट एंड व्यू रिजल्ट' बटन पर क्लिक करें।

-प्रिंट/डाउनलोड बटन पर क्लिक करके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं या इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह से स्टूडेंट्स को उनकी मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट रिपोर्ट और स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी।

-आप अपने सवाल हमें info@indianintelligencetest.in पर मेल कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive