ईदगाह व जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने को उमड़े अकीदतमंद

ALLAHABAD: बीती रात चांद का दीदार होने के बाद से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया था। शनिवार को रामबाग स्थित ईदगाह मैदान, चौक कोतवाली स्थित जामा मस्जिद व चक जीरो रोड स्थित शिया जामा मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के जरिए अकीदतमंदों ने मुल्क की सलामती और भाईचारे को मजबूत करने के लिए हाथ उठाया। ईदगाह मैदान में हजारों अकीदतमंदों द्वारा नमाज अदा करने के बाद वहां पहुंचे डीएम सुहास एलवाई, एसएसपी नितिन तिवारी व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गुलाब का फूल देकर ईद की बधाई दी।

सेवई से खूब हुई खातिरदारी

ईद के अवसर पर मस्जिदों में दोपहर बारह बजे तक हुई विशेष नमाज के बाद घरों में मेहमानों की खातिरदारी का दौर शुरू हुआ। नए-नए कपड़े पहनकर और रंग बिरंगी टोपी के साथ परिवार के छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े बुजुर्गो से ईदी ली और परिचितों के यहां खुशियों को साझा करने पहुंचे। घरों में सेवई, बिरयानी, छोला भटूरा सहित मिश्राम्बू जैसे शर्बत से मेहमानों की खातिरदारी की गई और गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी गई।

Posted By: Inextlive