यूपी बोर्ड एक बार फिर नए स्कूलों की मान्यता देने की तैयारी में

मान्यता समिति की मीटिंग में छह सौ नए स्कूलों को मिल सकती है मान्यता

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड के स्कूल पढ़ाई की सही व्यवस्था में भले पीछे हों, लेकिन बोर्ड की तरफ से नए स्कूलों को मान्यता देने का क्रम जारी है। बीते माह में बड़ी संख्या में स्कूलों को मान्यता देने के बाद एक बार फिर से यूपी बोर्ड नए स्कूलों को मान्यता देने की तैयारी में जुटा है। बोर्ड की तरफ से पिछले दिनों हुई मान्यता समिति की बैठक में छह सौ नए स्कूलों की मान्यता देने के लिए सूची तैयार की गई है। बोर्ड के मान्यता समिति की मीटिंग में फाइनल छह सौ नए स्कूलों की सूची शासन को मंजूरी के लिए भेजी गई है। शासन की मंजूरी के बाद स्कूलों की मान्यता के पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

इसी वर्ष 1198 को मिली है मान्यता

यूपी बोर्ड की तरफ से इसी वर्ष 1198 नए स्कूलों को मान्यता दी गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि मान्यता समिति की अगली मीटिंग नेक्स्ट ईयर ही होगी, लेकिन बोर्ड की तरफ से फिर मान्यता समिति की मीटिंग का आयोजन कर छह सौ नए स्कूलों को मान्यता दी गई। बोर्ड की तरफ से नए छह सौ स्कूलों के मान्यता के दस्तावेज इसी माह जारी करने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive