फिजिकल के साथ ई गोल्ड में निवेश का बाजार में मौजूद है आप्शन सज गई ज्वैलरी बाजार दस मई को है अक्षय तृतीया पर्व सोने के अलावा अन्य चीजों की खरीद से भी घर में आती हैं लक्ष्मी

प्रयागराज ब्यूरो । दस मई को अक्षय तृतीया का पर्व है। इस दिन सोने की खरीदी को शुभ माना जाता है। सही मुहुर्त देखकर लोग माता लक्ष्मी की पूजन भी करते हैं। ऐसा करने से साल भर सुख समृद्धि बनी रहती है। यही कारण है कि हर साल की तरह इस बार भी सोने का बाजार तैयार है। गहनों की एक से बढ़कर वैरायटी मौजूद है। साथ ही, मार्केट में फिजिकल गोल्ड की खरीद के साथ ई गोल्ड में भी निवेश के आप्शन मौजूद हैं। लोग इसके लिए भी तैयारी कर रहे हैं।
समय के साथ लाइट वेट ज्वैलरी बनी पसंद
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने काफी महत्व होता है। इस समय सोने का दाम 71500 रुपए प्रति दस ग्राम 24 कैरेट है। हालां िपिछले एक सप्ताह में सोने का दाम नीचे आया है लेकिन पिछले साल के मुकाबले यह अधिक है। ऐसे में मार्केट ने इसका आप्शन खोज लिया है। दुकानों में लाइट वेट ज्वैलरी मौजूद है। यह देखने में भारी हैं लेकिन पहनने और दाम में हल्की हैं। इनकी बिक्री और डिमांड दोनों अधिक होने की उम्मीद है। ज्वैलरी व्यापारियों का यह भी कहना है कि एक सप्ताह मं सोने का दाम कम होने से भी लोगों में सोने की खरीदी को लेकर उत्साह बना हुआ है। सोने की ज्वैलरी में डिमांड में लाकेट, कंगन, रिंग, कान के झुमके, पेंडेंट आदि शामिल हैं। इनकी कई वैरायटी मार्केट में मौजूद है।
यहां भी हो सकता है निवेश
फिजिकल गोल्ड की खरीदने की जगह लोग सोने की डिजिटल मार्केट में भी निवेश के विकल्प खोज रहे हैं। इसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सोना ख्ररीद सकते हैं ओर इसे ऑनलाइन स्टोर भी कर सकते हैं। यह फिजिकल सोने से अधिक सुरक्षित और ट्रांसपेरेंट माना जाता है। यह हैं विकल्प-
गोल्ड इटीएफ- इसे गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहते हैं जो एक तरह का स्टॉक और डिजिटल गोल्ड है। जिस प्रकार हम शेयर मार्केट में कंपनी के स्टॉक खरीदते हैं, ठीक उसी प्रकार हम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से गोल्ड ईटीएफ भी खरीद सकते हैं।

गोल्ड फंड- यह दो प्रकार है। इसे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट फंड में निवेश कर सकते हैं। इसे म्युचुअल फंड भी कहा जा सकता है। यह उन निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद होती है जो फिजिकल गोल्ड खरीदे बिना सोने की बढ़ती कीमतों का लाभ उठाना चाहते हैं।


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड- केंद्रीय बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड शुरू किया गया है। एसजीबी आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है। इसमें गारंटी रिटर्न के साथ कम जोखिम भी होता है।

गोल्ड सेविंग स्कीम्स- गोल्ड सेविंग स्कीम्स में भी निवेश किया जा सकता है। यह गोल्ड खरीदने में काफी आसान है। इसमें एक निश्चित अवधि के लिए किस्तों में हर महीने पैसे जमा करने होते हैं।
बॉक्स
इन चीजों की भी होती है खरीद
अक्षय तृतीया पर सोने के अलावा भी लोग बहुत सी चीजों की खरीद कर सुख और समृद्धि को अपने जीवन में निमंत्रण देते हैंॅ। इनमें गाड़ी, प्रापर्टी, तांबा, पीतल, कौड़ी, मिट्टी का घड़ा, पीली सरसों आदि शामिल हैं। माना जाता है कि इनकी खरीद से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त देखकर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है।
वर्जन- फोटो
इस बार भी सोने की मार्केट पूरी तरह से तैयार है। सोने का भाव कम हो गया है और इसलिए उम्मीद है कि लोग बाजार में आकर सोना खरीदेंगे। हमारे पास सोने के गहनों की लंबी रेंज और वैरायटी मौजूद है।
कौशिक समददार, सीनियर स्टोर मैनेजर, सेनको गोल्ड एंड डायमंड

इस अक्षय तृतीया हमारे पास लाइट वेट गोल्ड ज्वैलरी की बड़ी रेंज मौजूद है। इनमें 18 और 22 कैरेट शामिल है। हमारे यहां कुंदन, पोलकी, जड़ाऊ ज्वैलरी के तमाम आइटम्स आप खरीद सकते हैं।
अभिनव, राजवंश ज्वैलर्स

हमारे पास लाइट वेट ज्वैलरी का बेहतर कलेक्शन आया है। जिसकी इस समय मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। यह ज्वैलरी दाम में किफायती और वजन में हल्की होती है। देखने में भी सुंदर होती है।
उत्कर्ष सिंह, सिसोदिया जेम्स एंड ज्वैलर्स

सुनहरी परिवार की ओर से प्रयागवासियों को अक्षय तृतीया की शुभ मुहूर्त की ढेरों शुभकामनाएं। इस वर्ष में अक्षय तृतीया पर गजकेसरी, शश और सुकर्मा योग पड़ रहा है जो खरीदारों के लिए शुभ और लाभकारी है।
संजय गुप्ता, सुनहरी गोल्ड एंड डायमंड्स

Posted By: Inextlive