पूर्व मेयर अभिलाषा को टिकट न मिलने को लेकर वायरल हुआ मैसेजमंत्री नंदी ने व्हाट्स एप पर न्यूज गु्रप संचालक व मैसेज भेजने वाले पर दर्ज कराया केसमैसेज में जताई गई मंत्री नंदी की राजनीतिक हत्या पर चिंता

प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को मतदान के ठीक एक दिन पहले एक मैसेज ने राजनीतिक गलियारे में उठापठक कर दी। एक व्हाट्स एप गु्रप में मैसेज मंत्री नंदी और पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता को लेकर किया गया था। मैसेज करने वाले शख्स ने अभिलाषा गुप्ता को टिकट नहीं मिलने को लेकर मंत्री नंदी और पूर्व मेयर के राजनीतिक कैरियर को लेकर चिंता जताई थी, मैसेज में मंत्री नंदी और पूर्व मेयर को लेकर भ्रामक टिप्पणी से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर मंत्री नंदी ने व्हाट्स एप ग्रुप संचालक और मैसेज करने वाले शख्स के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

मैसेज ने खड़ा कर दिया तूफान
साथियों आप सभी को सादर प्रणाम, साथियों प्रयागराज में वोटिंग होने वाली है। लेकिन वोट करने से पहले एक बार आप विचार करें कि बीजेपी किस तरह आपके समाज के साथ साजिश कर रही है।
प्रयागराज से बीजेपी आप के समाज के वरिष्ठ नेता नंदी जी की धीरे धीरे राजनीतिक हत्या कर रही है।
मेयर के चुनाव में अभिलाषा जी का टिकट काट कर समाज में ही दिया गया तो विरोध नहीं हुआ लेकिन वही नंदी जी को साइड किया जाने लगा, सांसदी में भी टिकट न देकर षडयंत्र पूर्व नंदी जी को किनारे किया जा रहा है। यदि लोकसभा बीजेपी जीतती है तो हो सकता है कि आने वाले विधानसभा में टिकट ही ना दिया जाए।
वैसे भी बीजेपी 400 सीट पार कर रही है। यदि प्रयागराज हार भी जाएगी तो बीजेपी को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। लेकिन नंदी जी को जिस तरह से किनारे किया जा रहा है, उससे समाज को नुकसान होना तय है।
नंदी जी कैसे भी हों लेकिन समाज की आन बान और शान हैं। टेढ़ा है पर अपना है। भविष्य में भी समाज का अस्तित्व बना रहे इस बात को ध्यान में रखकर वोट करें, बीजेपी का बहिष्कार करें।

फारवर्डेड है मैसेज
यह मैसेज शंकरगढ़ नारी बारी चाक घाट न्यूज के नाम से बने व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजा गया है। इस मैसेज को ग्रुप में जुड़े पप्पू केसरवानी ने फारवर्ड किया है। यानि जाहिर सी बात है कि मैसेज वायरल हुआ है। इसकी जानकारी जब मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को हुई तो उन्होंने कोतवाली में तहरीर भेजकर व्हाट्स एप ग्रुप संचालक प्रमोद बाबू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस में मैसेज डालने वाले का नाम अज्ञात में है। इस मैसेज को पप्पू केसरवानी ने फारवर्ड किया है, मगर तहरीर में उसके नाम का जिक्र नहीं है।

कोतवाली पुलिस ने उठाया
शनिवार रात कोतवाली में मंत्री नंदी की तहरीर पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। इस मामले में पुलिस ने व्हाट्स एप ग्रुप संचालक और एक अन्य को रविवार को हिरासत में ले लिया है। हालांकि रविवार देरशाम तक पुलिस ऐसी किसी गिरफ्तारी करने के बारे में जानकारी देने से बचती रही।


मंत्री नंदी की तहरीर पर एक व्हाट्स ग्रुप संचालक और मैसेज भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुबह से मैं चुनाव कराने में व्यस्त था। मामले की जांच चल रही है।
रोहित तिवारी, कोतवाल

Posted By: Inextlive