आर्मी पर्सन या विदेश जाने वाले कपल मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे आगेजिले में दस महीने में 437 मैरिज रजिस्ट्रेशन जनपद के लोग मैरिज रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. लाख कवायद के बावजूद इसे जरूरी दस्तावेज समझा नहीं जाता लेकिन जब आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बता दें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत मैरिज रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया था. उस समय मात्र हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के मैरिज रजिस्ट्रेशन ही किए जाते थे. लेकिन 2017 में इस एक्ट के स्थान पर उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली लागू की गई. इसमें प्रत्येक समुदाय के लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. बावजूद जनपदवासी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

प्रयागराज (ब्यूरो)। आंकड़ों के मुताबिक जिले में दस महीने में 437 मैरिज रजिस्ट्रेशन हुये है। इसमें से केवल उन्होंने ही अपनी मैरिज का रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनको बेहद आवश्कता थी। इस आवश्कता में सबसे आगे आर्मी पर्सन व विदेश जाने वाले कपल शामिल हैं।

अवेयरनेस की है कमी
डिजिटल एज में भी मैरिज जैसे मामले में लोगों का गंभीर न होना चिंता का विषय है। जिले की टोटल जनसंख्या साठ लाख के करीब है। अब तक इसका पांच प्रतिशत भी मैरिज रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। ऐसे में जिले के लोगों में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अवेयरनेस की कमी है। सरकार ने यूपी विवाह पंजीकरण नियमावली में सारी बातें स्पष्ट कर दी है। उसके बाद भी लोग रजिस्ट्रेशन को लेकर रुचि नहीं ले रहे हैं। वास्तविकता यह है कि जब लोगों को किसी विशेष उद्देश्य से इसकी जरूरत होती है तब ही पंजीकरण कराना जरूरी समझते हैं।


आर्मी मैन की संख्या है ज्यादा
रजिस्ट्री ऑफिस में आंकड़ों पर गौर करें तो केवल वे ही लोग पंजीकरण के लिए पहुंचते हैं जो आर्मी में है। उन्हें अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर जाना है या फिर जिन्हें कहीं बाहर जाना है और वीजा के लिए एप्लाई करना है। इसका कारण यह है कि आर्मी पर्सन के लिए पत्नी को साथ रखने के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है। बिना इसके वह वाइफ को अपने साथ नहीं रख सकते है। इसीलिए मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में काफी इजाफा इन्हीें लोगों के वजह से हुआ है।

हर शादीशुदा के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बहुत कम लोग रजिस्ट्रेशन कराने में रुचि लेते हैं। अगर रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा आर्मी पर्सन शामिल है। इसके अलावा जिनको बाहर कहीं घूमने जाना होता है वह रजिस्ट्रेशन करवाते हैं।
रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive