मुखबिर के जरिए टीम ने नए यमुना ब्रिज से चोर को दबोचा

ALLAHABAD: जीवन ज्योति स्थित चौकी इंचार्ज की गायब सरकारी पिस्टल व कारतूस को एसटीएफ ने बरामद कर लिया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह चौकी में एक युवक आया, वह चौकी इंचार्ज को यह बताकर अंदर बैठ गया कि वह एसओजी का दारोगा है। इसके बाद उसने मौका देख चौकी इंचार्ज आरएस गौतम की पिस्टल व कारतूस चोरी कर ली और फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ और सीओ बैरहना को लगाया गया। एसटीएफ को मुखबिर के जरिए बुधवार को सूचना मिली कि पिस्टल चोर इस समय नए यमुना ब्रिज पर खड़ा है।

पिस्टल बेचने की फिराक में था

वह उस पिस्टल को किसी को बेचने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ और सीओ बैरहना की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। उन्होंने झूंसी निवासी सुनील मिश्रा पुत्र विश्वम्भर नाथ मिश्रा को चोरी की गयी दारोगा की सर्विस पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Posted By: Inextlive