नगर विकास विभाग के सचिव पहुंचे प्रयागराजनिर्माण कार्यों का किया इंस्पेक्शन पौधरोपण की लोकेशन देखी जल निगम नगरीय के प्रबंध निदेशक और नगर विकास विभाग के सचिव अनिल कुमार ने सोमवार को सीडीए पेंशन भूमि पर कराये गये पौधरोपण खुशरोबाग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सीवर गृह संयोजन कार्य बक्शी बांध पर बनाये जा रहे उच्च जलाशय के निर्माण कार्य एवं सलोरी एसटीपी में बनाये जा रहे 50 केएलडी को-ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को लगाये गये पौधों की उचित देखभाल किए जाने तथा पौधों से पौधों की दूरी मानक के अनुसार रखे जाने के निर्देश दिए. कहा कि उचित दूरी होने पर पौधों का समुचित रूप से विकास होता है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने प्रयागराज पेयजल पुनगर्ठन योजना फेज-3 से सम्बंधित खुशरूबाग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य कार्यों को भी देखा। करैलाबाग में पम्पसेट के बदले जाने के कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 जुलाई तक कार्य को पूर्ण कर सूचित किए जाने का निर्देश महाप्रबंधक जल निगम को दिया। प्रबंध निदेशक ने मुण्डेरा विसनापुरी कालोनी में सीवर गृह संयोजन के कार्य को देखा तथा लोगो से कार्य के बारे में जानकारी भी ली। बक्शी बांध के निकट बनाये जा रहे उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 के तहत बक्शी बांध के निकट 1150 किली उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जल निगम के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। प्रबंध निदेशक ने दो सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने वहां पर पौधरोपण भी किया।

Posted By: Inextlive