विभिन्न कंपनियों के नाम से फ्राड करने वाले गैंग की जड़ तक पहुंचने वाले इंस्पेक्टर खुल्दाबाद बीरेन्द्र सिंह यादव को नागालैंड एसपी ने प्रशस्ति पत्र भेजा है. भेजे गए प्रशस्तिपत्र में उन्होंने लिखा है कि यह खुलासा इतना आसान नहीं था. यूपी प्रयागराज के खुल्दाबाद इंस्पेक्टर ने इस पूरे प्रकरण में शिद्दत से काम करते हुए नागालैंड तक पहुंचकर पूरे मामला खुलासा किया. यहा सराहनीय कार्य है. इस गैंग की तलाश में नागालैंड पुलिस पिछले कई महीने से थी.


प्रयागराज (बयूरो)। बता दें कि खुल्दाबाद पुलिस द्वारा करीब दो माह पहले पुलिस प्रतापगढ़ फतनपुर के धीरज पांडेय व रानीगंज के राहुल पांडेय को पकड़ा गया था। दोनों यहां करेली इलाके में रहते थे। पूछताछ में मालूम चला कि वह विभिन्न कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों लोगों को ठगते हैं। उनमें नौकरी के नाम पर लोगों से आधार आदि लेकर उनसे खाते खुलवाकर फ्रेंचाइजी के नाम पर उसमें रुपये मंगाते थे। इसका काम को कराने वाला सरगना नागालैंड का था। उसकी गिरफ्तारी के बाद करीब सात लाख रुपये व सौ के करीब फर्जी पते के सिम कार्ड, लैपटॉप आदि मिले थे।

Posted By: Inextlive