जिले में पहल चरण में 23 श्रमिकों का चयन, प्रति माह मिलेगा एक हजार रुपये, दस रुपए में भोजन की व्यवस्था भी

ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: मजदूर दिवस पर श्रमिकों को नायाब तोहफा मिलने जा रहा है। सीएम अखिलेश यादव उन्होंने पेंशन योजना का लाभ देंगे।

इलाहाबाद में पहले चरण में 23 मजदूरों का चयन किया गया है। उन्हें पेंशन के रूप में हर महीने एक हजार रुपये तो मिलेंगे ही, दस रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

एक लाख से अधिक श्रमिक

मंडल में मजदूरों की संख्या डेढ़ लाख है, जबकि रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या करीब 75 हजार बताई जा रही है। श्रम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक योजना के लिए पात्रों का चयन किया जा रहा है। इसका फायदा उन्हें ही मिलेगा, जो विभाग में रजिस्टर्ड हैं और सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं।

पंजीयन के लिए श्रमिक की पात्रता

-सभी निर्माण श्रमिक, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है

12 महीने में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रुप में कार्य अनिवार्य है

निर्माण श्रमिक श्रम विभाग के जिला स्तरीय कायर्लय से निशुल्क पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकता है

पंजीयन फार्म के साथ दो फोटो, आयु प्रमाण पत्र, पंजीयन शुल्क जमाकर श्रमिक पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है।

मिलेगा सस्ता भोजन

मई दिवस पर सीएम अखिलेश यादव श्रमिकों जहां पेंशन सहायता योजना का तोहफा दे रहें है। वहीं दूसरी तरफ दस रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त अवशेष लागत की प्रतिपूर्ति बोर्ड द्वारा सब्सिडी के रुप में संस्था से की जाएगी।

इन्हें मिलेगा पेंशन का लाभ

अरमान ली, जौखेराम

राजेश श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद

धुनिया देवी, हिंद लाल

भोला नाथ विश्वकर्मा

मुंशी लाल, ननकी

रामदुलार, रामदुलारी

श्रीसाघू, कुसुम देवी

सुघ्घरनाथ, बनवारी मुसहर

बृजेश कुमार,सीता देवी

राम लखन, सावित्री देवी

दयाराम, रविन्द्र कुमार, इन्द्रजीत

मई दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए दो नई योजनाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है। इनके तहत पेंशन के साथ दस रुपए में भोजन भी मिलेगा।

ए के सिह, उप श्रमायुक्त

Posted By: Inextlive