शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी थी गोलीएक बदमाश को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा थालालमणि हत्याकांड में वांछित थे पकड़े गए बदमाशघायलों को एसआरएन में कराया गया भर्ती तीसरे बदमाश को भेजा जेल

प्रयागराज ब्यूरो ।थरवई एरिया में शुक्रवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने लालमणि हत्याकांड की बात कबूल ली है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जमीन के विवाद में अजय पटेल ने लालमणि की हत्या अपने साथियों के साथ की थी। तीनों बदमाश लालमणि की हत्या में वांछित थे।
शुक्रवार रात थरवई इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस रात में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार सवार बदमाश तेजी से भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने कार रोक कर मोर्चा संभाल लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

ये है मामला
थरवई एरिया के इस्माइलगंज के रहने वाले लालमणि पटेल को अगवा कर लिया गया था। घटना उस वक्त हुई जब लालमणि एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था। रास्ते में कार से गारापुर चौराहे के पास उसे असलहे की नोक पर अगवा कर लिया गया। इसके बाद लालमणि की बॉडी मिली थी। अपहरणकर्ताओं ने उसे मार दिया था। लालमणि की बॉडी यमुनानगर के लालापुर एरिया में नदी के किनारे मिली थी। मामले में लालमणि की पत्नी रेखा पटेल ने अजय पटेल, दिलीप पटेल और एक अन्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। तीनों आरोपित इस्माइलगंज के रहने वाले हैं।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
थरवई पुलिस रात में सिगरामऊ पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एसओजी और फाफामऊ पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान उधर से गुजर रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। मगर ड्राइवर ने पुलिस को रोड पर देखकर कार की स्पीड बढ़ा दी। जिस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा कर लिया। कुछ दूर जाने पर अचानक ड्राइवर ने कार रोक दी। इसके बाद उसमें से तीन बदमाश उतर कर मोर्चा संभाल लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, मगर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान अजय पटेल और दिलीप पटेल को पैर में गोली लगी। यह देख तीसरा बदमाश विकास पासी भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने अजय और दिलीप के कब्जे से एक एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।

साथियों के साथ मिलकर रची थी साजिश
पुलिस के मुताबिक लालमणि पटेल और अजय पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच होली के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद अजय पटेल ने लालमणि की हत्या का षणयंत्र रचा। उसने अपने साथियों के साथ लालमणि का अपहरण किया। इसके बाद उसे कार से झूंसी के गंगा कछार में ले गए। जहां पर अजय पटेल ने लालमणि के सिर में गोली मार दी। उसकी मौत हो गई। इसके बाद कार में उसकी बॉडी भरकर अजय अपने साथियों के साथ लालापुर गया। फिर बॉडी वहां पर नदी किनारे बालू में दफना दी।

बिजनेस करता था अजय
अजय पटेल का चांदपुर सोरांव में सीमेंट, सरिया और गिट्टी का बिजनेस था। दिलीप पटेल और विकास उसके साथ शटरिंग का काम करते थे। लालमणि का अपहरण 26 अप्रैल की रात किया गया। इसके चार दिन पहले अजय ने दिलीप, विकास के साथ मिलकर लालमणि की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस इस मामले में चार अन्य आरोपितों को पूर्व में जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक अजय पटेल लालमणि का पट्टीदार है।


चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग किया। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य बदमाश को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए बदमाश लालमणि हत्या कांड में वांछित थे।
अभिषेक भारती, डीसीपी गंगानगर

Posted By: Inextlive