कुंभ मेला एरिया में बनने वाले थानों के लिए अभी जमीन भी आवंटित नहीं

जमीन का आवंटन न होने से नहीं करा पा रहे हैं थाने का निर्माण कार्य

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में बनाए जाने वाले थानों के नामकरण फाइलों में किए जा चुके हैं। इनमें से 16 थानों पर प्रभारियों की तैनाती भी की जा चुकी है। हर प्रभारी के साथ चार से पांच सिपाही भी लगाए गए हैं। हैरत इस बात की है कि इनमें से अधिकांश थानों का कुछ पता ही नहीं है। थाना निर्माण के लिए जमीन कहां है किसी को नहीं मालूम। तैनात किए गए प्रभारी व उनके साथ लगाए गए सिपाही थाने खोज रहे हैं। उन्हें न तो कहीं जमीन दिखाई दे रही है और न ही थाना।

सामान रखाएं या जमीन खोजें

डिपार्टमेंट के अफसरों के निर्देश हैं कि तैनात किए गए प्रभारी अपने-अपने थानों का निर्माण स्वयं कराएं। सवाल यह उठता है कि जब जमीन ही आवंटित नहीं है तो वे निर्माण कहां और कैसे कराएं। बगैर जमीन के उनकी बात बाउंड्री आदि बनाने वाले विभाग के अधिकारी भी सुनने को तैयार नहीं हैं। दबी जुबान कुछ प्रभारी बताते हैं कि विभाग जमीन आवंटित कराने के मामले में साइलेंट मोड में है। प्रशासनिक अधिकारी इतने व्यस्त हैं कि वे थाना प्रभारियों की सुनने को तैयार नहीं हैं। वे जगह-जगह बिखरे मेला के सामानों की हिफाजत कैसे करें? यह बात उनकी समझ में नहीं आ रही है।

15 से शुरू होगा दूसरा चरण

कुंभ मेला ड्यूटी के लिए 17 जोन से पुलिस के जवानों की चरणवार मांग की गई थी।

प्रथम चरण में करीब डेढ़ हजार के करीब जवानों के आने का लक्ष्य था

अभी तक मात्र 986 जवान ही यहां आमद करा सके हैं

15 नवंबर से दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी।

वाहनों के आने का क्रम इसी तरह चलता रहा तो बगैर ट्रेनिंग के कुंभ मेला में उनकी ड्यूटी लगानी पड़ेगी।

अभी तक तैनात थाना प्रभारियों के नाम

थाना प्रभारी

अलोपीबाग अशोक कुमार

एमजी मार्ग अंजनी मिश्र

परेड ग्राउंड उमेश प्रताप सिंह

कोतवाली अंजनी राय

महाबीरजी लक्ष्मण पर्वत

आईजेड ब्रिज विनय विक्रम सिंह

नागवासुकी तरुण कुमार पांडेय

गंगेस्वर महादेव पंकज राय

अखाड़ा भास्कर मिश्र

उत्तरी झूंसी हरिशंकर यादव

दक्षिणी झूंसी दिनेश कुमार सिंह

जीटी झूंसी संजय यती

कोतवाली झूंसी चंद्रभान सिंह

छतनाग राजेश कुमार यादव

द्वादश माधव प्रमोद कुमार यादव

अरैल मनोज कुमार शुक्ल

प्रभारियों की तैनाती ही इसीलिए कि गई है कि वे थानों से संबंधित कार्यो को युद्ध स्तर से कराएं। जमीन आवंटन के लिए प्रशासन को पत्र लिखे गए हैं। इन कार्यो के साथ उन्हें मेला से संबंधित सामग्रियों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। जमीन आवंटन में कोई दिक्कत नहीं है। वे अधिकारी से मिल कर बात करें।

कवींद्र प्रताप सिंह, डीआईजी कुंभ मेला

49

थाने कुल कुंभ मेला एरिया में बनाए जाएंगे

16

थानों के नाम से अब तक विभाग तैनात कर चुका है प्रभारी

05

सिपाहियों की हर एक प्रभारी के साथ की गई पोस्टिंग

986

पुलिसकर्मी प्रथम चरण में कुंभ ड्यूटी के लिए करा चुके आमद

Posted By: Inextlive