उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटेट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने का प्रतियोगियों के पास मंगलवार तक आखिरी मौका है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई. अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर थे. जिसे बढ़ाकर अब 26 अक्टूबर कर दिया गया है. ये आदेश सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से जारी कर दिया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट की ओर से एनआईओएस से दूरस्थ शिक्षा विधि के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी अभ्यर्थियों टेट 2021 में शामिल करने के लिए डेट बढ़ाई गई है। हालांकि इन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल कोर्ट के आदेश के अधीन होगा। नई तिथियों के अनुसार 26 अक्टूबर तक ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है। जबकि आन लाइन शुल्क जमा करने के लिए 27 व आवेदन पूर्ण कर के उसका प्रिंट लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास 28 अक्टूबर तक का मौका रहेगा।

Posted By: Inextlive