कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में संक्रमित कोरोना मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं. कोविड के लेवल-2 अस्पताल में भर्ती 13 मरीज सोमवार को एक साथ डिस्चार्ज किए गए. यह अस्पताल कोरोना मरीजों से अब खाली हो चुका है. रोजाना जिस तरह से तीन सौ से चार सौ केसेस आ रहे हैं. उतने ही तेजी से संक्रमित होने वाले मरीज भी ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों की माने तो जिनको कोई बीमारी या फिर एक्सीडेंट के चलते ब्लड की कमी हो रही है. उसी पर संक्रमण अटैक कर रहा है. यह पूरी तरह से बॉडी के इम्यूनिटी पर निर्भर करता है. हालांकि लोगों ने पहली व दूसरी लहर से इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाने में काफी ध्यान दिया है. जिसका नतीजा है कि संक्रमित लोगों की रिकवरी तेजी से हो रही है. वहीं अब तक तीन मरीजों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। माघ मेला क्षेत्र में बने कोविड जांच सेंटर पर कुछ दिन पहले तीन संक्रमित मिले थे। इन सभी को कोटवा बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेवल-2 में भर्ती कराया गया था। जिनको डॉक्टरों की निगरानी में सात दिन तक इलाज चला। फिर उनका सात दिन बाद दोबारा टेस्ट कराया गया। सभी की जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अधीक्षक डा। अमृतलाल यादव ने बताया कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। पहले भी उनमें कोई विशेष लक्षण नहीं थे। लेकिन डॉक्टरों द्वारा उनकी मानिटरिंग व इलाज के रूप में कुछ दवाईयां की जा रही थी।

एसआरएन में बिपाप सपोर्ट पर चार मरीज
छह मरीजों को स्वरूपरानी नेहरू के कोविड अस्पताल से भी डिस्चार्ज किया गया है। अस्पताल के नोडल डा। सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि अभी लेवल थ्री के इस अस्पताल कोरोना के 35 मरीज भर्ती किए गए हैं। जिसमें चार मरीजों बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (बिपाप) सपोर्ट पर रखकर इलाज किया जा रहा है। बाकी अन्य मरीजों में छोटी मोटी बीमारियां हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसी तरह लेवल टू के कोविड अस्पताल बेली में करीब 30 मरीजों को भर्ती किया गया है और यह सभी अलक्षणीय मरीज हैं।

Posted By: Inextlive