ALLAHABAD: आजादी के बाद पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की शोध छात्रा ऋचा सिंह को मार्वलस रिकार्डस बुक ऑफ इंडिया में जगह दी गई है। मार्वलस ने अपने रिकार्ड में ऋचा के ऐतिहासिक जीत और उनके संघर्षो का जिक्र किया है। बकौल ऋचा मार्वलस अपने रिकार्ड में इंडिया के बेहतरीन कार्यो को जगह देता है। उन्होंने इसमें शामिल होने को गौरव की बात बताया। बता दें कि ऋचा ने वर्ष 2015 में इविवि में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की थी। वो हाल ही में ब्रिटिश हाईकमीशन के आमंत्रण पर ब्रिटेन में संसद का दौरा करके लौटी हैं।

Posted By: Inextlive