शेरवानी मोड़ के पास भोर में हुई घटना मची रही अफरातफरीप्लाईवुड के ढेर को हटवाने के बाद बुझाई जा सकी आगसुलेमसराय स्थित शेरवानी मोड़ के पास बन रहे बहुमंजिला इमारत के नीचे रखे अमित गोयल बिङ्क्षल्डग मैटेरियल की प्लाईवुड में गुरुवार देर रात आग लग गई. पलभर में आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि आसपास के लोग सहम गए. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और जब सफलता नहीं मिली तो जेसीबी लाया गया. इसके माध्यम से जैसे-तैसे प्लाईवुड के ढेर को तितर-बितर कर आग पर काबू पाया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बहुमंजिला इमारत के नीचे बिङ्क्षल्डग मैटेरियल की प्लाईवुड का ढेर रखा था। देर रात अचानक उसमें धुआं उठने लगा। यहां मौजूद मजदूरों ने देखा और जब तक वह कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगीं। पहले तो उन लोगों ने खुद पानी और बालू डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन चल रही हवा के कारण पलभर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर दमकल टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन प्लाईवुड में आग लगने की वजह से आग ठंडी नहीं हो रही थी, जिस पर जेसीबी को बुलाकर प्लाईवुड को ढेर को हटवाया गया। इसके बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि बिङ्क्षल्डग मैटेरियल में रखे प्लाईवुड के ढेर में आग लगी थी। इससे लाखों का नुकसान होने की संभावना है। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन आशंका है कि जलती हुई बीड़ी या फिर ठंड के लिए जलाए गए अलाव की ङ्क्षचगारी से आग लगी है।

Posted By: Inextlive