ALLAHABAD: इस माह की 19 तारीख को अखाड़ा परिषद की प्रस्तावित बैठक में कुंभ मेले की शाही स्नान तिथियों की घोषणा संभावित है। मंगलवार को परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, निर्वाणी अखाड़ा के महंत रामदासजी और कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल व मेलाधिकारी विजय किरन आंनद के बीच हुई बैठक के बाद यह बात कही गई। बता दें कि 19 मई की बैठक में नरेंद्र गिरि समेत नगर विकास मंत्री सहित तमाम साधु संत उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को प्रशासन की ओर से बताया गया कि कि त्रुटिवश यह समाचार प्रकाशित हो गया था कि शाही स्नान की तिथियां प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बोर्ड की दूसरी बैठक में सूचित की गई थी जबकि औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर भी प्रयागराज मेला प्राधिकरण की उक्त बैठक में यह विषय चर्चा में ही नहीं था। बैठक में मेला प्राधिकरण के संचालन इत्यादि की प्रक्रिया ही एजेण्डा में थी तथा इस प्रकार की कोई घोषणा शाही स्नान की तिथियों के सम्बन्ध में नहीं की गयी थी। वास्तव में इन तिथियों की घोषणा परंपरागत रूप से अखाड़ा परिषद द्वारा ही की जाती है। इस बार भी कुम्भ आयोजन के लिए उक्त घोषणा अखाड़ा परिषद द्वारा ही की जानी है।

Posted By: Inextlive