रेलवे महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा अभियान चलाकर यात्रियों को सजग व जागरूक करता रहता है. लेकिन प्रयागराज जंक्शन पर बने महिला प्रतीक्षालय पर यह मुंह चिढ़ा रही है. यहां प्रतिबंध के बावजूद पुरुष बिना किसी डर के अंदर और बाहर आ-जा रहे हैं. इतना ही नहीं वहां की कुर्सियों पर बैठकर आराम से एक-दूसरे से बातचीत भी करते हुए मिले. इससे यहां आने वाली महिलाओं को झिझक हो रही है. वहीं दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में महिलाओं ने कहा प्रतीक्षालय में भी महिला सुरक्षित नहीं है. पुरुषों को सोचना चाहिए कि जब उन्हें अनुमति नहीं है तो वह यहां क्या कर रहे हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि महिला प्रतीक्षालय में पुरुष का बिना डर अंदर आकर बैठना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। आखिर इनको गेट पर क्यों नहीं रोका जा रहा है। इतना ही नहीं कोई महिला अगर टोकती भी है तो पुरुष बहस करने लगते हैं और लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं। प्रतापगढ़ में हुई थी घटना
बता दें इसी लापरवाही के चलते प्रतापगढ़ स्टेशन के वेटिंग रूम में महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था। घटना के दौरान महिला ट्रेन का वेट कर रही थी तभी वेटिंग रूम में महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। ऐसे में रेलवे को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है। उधर वेटिंग रूम में मौजूद रानी देवी, प्रिया, कुसुम ने बताया कि महिला वेटिंग रूम में भी महिला सुरक्षित नहीं है। यहां आने जाने वालों पर नजर रखनी चाहिए।

महिला प्रतीक्षालय में पुरुष की एंट्री नहीं है। अगर कोई गया है तो गलत है। इसको चेक कराया जाएगा। ताकि आगे से ऐसा न हो।- पंकज त्रिपाठी सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक

Posted By: Inextlive