- अव्वल विद्यार्थियों को सचिव यूपी बोर्ड ने बोर्ड मुख्यालय में बढ़ाया मान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षा मन के द्वार खोलती है, आज ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो ज्ञान से ओत-प्रोत हो। हम ज्ञान को जितना आत्मसात करेंगें, आत्मबल उतनी तेजी से बढ़ेगा। यह बातें यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने यूपी बोर्ड मुख्यालय में मंगला प्रसाद इण्टर कालेज बामपुर प्रयागराज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के दौरान कही।

नकद पुरस्कार से सम्मानित हुए मेधावी

यूपी बोर्ड मुख्यालय में रविवार को मंगला प्रसाद इण्टर कालेज बामपुर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्व। डॉ। त्रियुगी नारायण द्विवेदी एवं स्व। सूर्या द्विवेदी का स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें विशाल कुमार मिश्र तथा आशीष कुमार ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा में बराबर 407/500 अंक प्राप्त किया। जिसके लिए उन्हें स्व। डॉ। त्रियुगी नारायण द्विवेदी एवं स्व सूर्या द्विवेदी की स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत क्रमश: 10,500 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इसी प्रकार आकृता गौतम को हाईस्कूल परीक्षा में 522/600 अंक प्राप्त करने पर स्व.सूर्या देवी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अन्तर्गत उन्हें 21 हजार रुपये। की धनराशि प्रदान की गई। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अपने माता-पिता के नाम पर कई वर्षो से मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन जीआईसी के वरिष्ठ शिक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, राजीव मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive