लोकनाट्य नौटंकी प्रतियोगिता के विजेता को यूपी डे पर मिलेगा अपनी प्रस्तुति देने का मौका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: विकास भवन स्थित सरस भवन ऑडिटोरियम में सोमवार को मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल लोकनाट्य नौटंकी विधा से 05 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से वहां उपस्थित लोगों व निर्णायक मण्डल के सदस्यों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में अपर आयुक्त प्रथम रमेश चन्द्र (अध्यक्ष), हíषत कुमार, केन्द्राध्यक्ष/कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन, मोहन धनराज, सहायक निदेशक कार्यक्रम आकाशवाणी, अतुल यदुवंशी अध्यक्ष लोककला महासंघ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। निर्णयक मंडल ने कलाकारों को उनके विधाओं के सभी अंगों पर जज किया।

हर टीम को प्रस्तुति के लिए मिला 20 मिनट

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभाग करने पहुंचे कलाकारों की टीम को अपनी प्रस्तुति देकर जजेज को इंप्रेस करने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया था। विजेता का चयन विषय वस्तु, वेश-भूषा एवं वाद्य्य यंत्र पर निर्धारित 20-20 अंक के आधार पर प्रतिभागियों को नम्बर दिये गये। सभी कलाकारों की प्रस्तुति के बाद विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। इस दौरान मेवालाल बिंद नौटंकी मण्डली को प्रथम स्थान, शिव प्रकाश नौटंकी मण्डली को द्वितीय एवं संतोष कुमार नौटंकी मण्डली को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम में प्रतियोगी सांस्कृतिक दलों के द्वारा सामाजिक विषयों पर अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।

Posted By: Inextlive