ALLAHABAD: आर्मी में तैनात एक फौजी को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना तीन फरवरी को सामने आई थी जब फौजी बैंक में पैसा जमा करने के लिए पहुंचा था। बैंक के भीतर ही उससे एक दलाल मिला और उसने फौजी को बातों में उलझाकर बाहर भेजा और फिर रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हो गया। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। फौजी तभी से दबाव बनाए हुए था कि घटना का खुलासा किया जाए। उसने फ्राड करने वाले की फोटो भी अरेंज कर ली थी और बैंक स्टॉफ पर आरोप भी लगा दिया था। लगातार बढ़ते प्रेशर ने पुलिस पर घटना का खुलासा करने के लिए दबाव बना दिया था। जहां इस मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी के सर्विलांस प्रभारी वीके सिंह ने अभियुक्त संकेत श्रीवास्तव को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके दो साथी दीपक गुप्ता और शैलेन्द्र जिन्होंने बस्ती में एक लाख साठ हजार की ठगी के मामले में जेल में बंद है।

Posted By: Inextlive