-एक दिसंबर को होगा एमएलसी चुनाव का मतदान

-रविवार शाम को बंद हो गई शराब की दुकानें, लगी रही भीड़

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद-झांसी एमएलसी चुनाव की बिगुल बजने जा रहा है। एक दिसंबर को जिले के 46 केंद्रों पर मतदान होगा और सदर में कुल 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को सुबह मेरी लूकस कॉलेस से पोलिंग पार्टियां रवाना की जानी हैं। इसकी तैयारी प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है। इस बीच रविवार शाम को जिले की तमाम शराब की दुकानें बंद हो गई। इससे पहले इन दुकानों पर जबरदस्त भीड़ लगी रही।

इन केंद्रों पर होगा मतदान

वैसे तो जिले में कुल 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 116 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 22 मतदान केंद्र सदर तहसील के अंतर्गत हैं। इनमें मंगलवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होना है। इसके लिए 116 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को मेरी लूकस कॉलेज से रवाना किया जाएगा। इसके अलावा 12 पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं। आइए जानते हैं कि सदर में कौन-कौन से सेंटर बनाए गए हैं

-कार्यालय छावनी परिषद

-पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरवारा नगर क्षेत्र

-एडीसी बेनीगंज

-मैथाडिस्ट स्कूल एडमास्टर रोड

-डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर

-किदवईनगर मेमोरियल ग‌र्ल्स इंअर कॉलेज हिम्मतगंज

-दौलत हुसैन हायर सेकंडरी स्कूल नूरुल्ला रोड

-मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला

-शिवचरनदास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज हायर सेकंडरी स्कूल

-सर्वाय महाविद्यालय बहादुरगंज

-मॉडर्न हाईस्कूल कटघर

-इलाहाबाद इंटर कॉलेज

-जीआईसी

-पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बस्ती कीडगंज

-राधारमण इंटर कॉलेज दारागंज

-सिंधु विद्यामंदिर अलोपीबाग

-कर्नलगंज इंटर कॉलेज

-संत एंथोनी इंटर कॉलेज

-प्राथमिक विद्यालय पुराना ममफोर्डगंज

-एमएनएनआईटी

-कन्या जूहा स्कूल

-प्रिंिटंग टेक्नोलाजी स्कूल तेलियरगंज

शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने 48 घंटे के लिए शराब की दुकानें बंद कर दी हैं। रविवार शाम 5 बजे से मंगलवार की शाम मतदान खत्म होने तक यह दुकानें नहीं खुलेंगी। यही वजह रही कि बंद होने से पहले शहर की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी।

सौ मीटर के दायरे में नो आ‌र्म्स

एक दिसंबर को एमएलएसी चुनाव के लिए मतदान होना है। यह सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। डीएम ने कहा कि सुरक्षा में लगाए गए कर्मचारियों को छोड़कर सौ मीटर के दायरे में किसी भी असलहाधारी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कितने वोटर कितने कर्मी

कुल वोटर- 63416

मतदान कर्मी- 464

सेक्टर मजिस्ट्रेट- 24

जोनल मजिस्ट्रेट- 10

रिजर्व पोलिंग पार्टियां- 12

माइक्रोऑब्जर्वर्स -128

मॉर्निग में पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा। सभी को इस दौरान उपस्थित रहने को कहा गया है। एक दर्जन पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं। बैलेट बॉक्स को जल्द जमा कराने के लिए अधिक से अधिक स्टाफ लगाए जा रहे हैं।

-वीएस दुबे, एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive