आप मोबाइल अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा रहे हैं साथ में कोई और तो है नहीं इस चटख धूप और गर्मी में मोबाइल रखने के लिए फिर घर जाना पड़ेगा. चलिए हम मोबाइल रख भी आएंगे तो सेल्फी कैसे लेंगे?

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आप मोबाइल अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा रहे हैं, साथ में कोई और तो है नहीं, इस चटख धूप और गर्मी में मोबाइल रखने के लिए फिर घर जाना पड़ेगा। चलिए हम मोबाइल रख भी आएंगे तो सेल्फी कैसे लेंगे? नहीं आप बताइए न हमें। जब मोबाइल ही लोग नहीं लाएंगे तो सेल्फी प्वाइंट बनाए किस लिए हैं? यह बातें शनिवार शाम करीब पांच बजे मेरीवाना मेकर गल्र्स इंटर कॉलेज में वोट देने पहुंचे लोगों की जवानों से बातचीत के दौरान हुई। जो मोबाइल लेकर वोटिंग करने पहुंचे थे। मतदान केंद्रों पर पहुंचे ऐसे वोटर मोबाइल को लेकर टेंशन में दिखाई दिए। इस सख्ती से झल्लाए लोगों के दिमाग का पारा ऐसे चढ़ा हुआ था कि समस्या पूछने पर भी जवाब में जुबान से अंगारे बरसा रहे थे।
इलाहाबाद- 49.30 प्रतिशत वोटिंग
फूलपुर- 46.8 प्रतिशत वोटिंग


जो लौट गए फिर वापस नहीं आए
मतदान केंद्र अटाला के दौलत हुसैन मुस्लिम इंडियन इंटर कॉलेज पर मतदान खत्म होने के समय यानी छह बजे तक पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया था। शाम पांच बजे से और छह बजे के बीच काफी कम ही लोग मतदान को पहुंचे। ज्यादातर लोग मोबाइल रखने के लिए घर लौट गए तो फिर वापस वोट देने नहीं आए। वोटरों का कहना था कि जवान उनकी सुनने को तैयार नहीं थे। कहना था कि मोबाइल किसे दें कोई साथ में तो और है नहीं, केवल मोबाइल रखने के लिए फिर घर जाना पड़ेगा।
इलाहाबाद- 51.77
फूलपुर- 48.92


फैमिली सहित वोटिंग का मजा ही कुछ और है
प्रयागराज- परिवार के लोग अलग अलग वोट देने जाएं तो उसमें इतना मजा नही आता। लेकिन जब सब साथ जाते हैं तो उसका अलग ही एंज्वायमेंट होता है। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राना चावला ने शनिवार को सुबह 11 बजे अपनी फैमिली के साथ ज्वाला देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में जाकर मतदान किया। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी त्रिप्ता, बेटा अभिषेक, बहू सरबजीत चावला और छोटा बेटा संकल्प मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह फैमिली सहित सुबह 11 बजे मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। चूंकि तब तक तापमान अधिक हो गया था इसलिए लाइन में एक और फैमिली मौजूद थी। इसलिए वोट देने में पांच से दस मिनट का समय लगा। बता दें कि इस बार शहर उत्तरी की जनता ने पिछले चुनावों के मुकाबले वोटिंग में अधिक जागरुकता दिखाई है। अधिक से अधिक लोग घरों से निकले हैं। लेकिन गर्मी ने उनका बहुत अधिक इम्तेहान लिया। राना चावला ने बताया कि उनके मोबाइल पर वोटर टर्न आउट ऐप डाउनलोड था। इसकी मदद से उन्हे वोटिंग की गति का पता चल रहा था। सुबह दस से 11 के बीच का समय उन्हें वोटिंग के लिए बेहतर लगा। पिछले चुनाव में भी उन्होंने परिवार सहित वोटिंग की थी।
फूलपुर में वोटिंग- 22.78 फीसदी
इलाहाबाद में वोटिंग- 23.83 फीसदी

Posted By: Inextlive