तीन माह बाद मरीजों को मिली सुविधा एक साल से लगातार आ रही थी खराबी

प्रयागराज ब्यूरो । मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। बेली अस्पताल में एमआरआई जांच शुरू हो गई है। यह सुविधा तीन माह बाद शुरू हुई है। इससे मरीजों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बता दें कि पिछले साल एमआरआई मशीन कई बार खराब हुई थी, जिसके बाद मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस मामले को गंभीरता से पब्लिश किया था। इसके बाद प्रशासन ने आगे आकर मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स पर छूट के साथ जांच की सुविधा प्रदान की थी।

प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक जांच
पिछले साल सात बार एमआरआई मशीन खराब हुई थी, जिससे मरीजों की काफी फजीहत हुई थी। इस साल फिर फरवरी में यह मशीन खराब हो गई। इसके बाद इसे बनने में एक माह लगा। तीन दिन पहल यह मशीन फिर वर्किंग हो गई है। जानकारी के मुताबिक मशीन से एक दिन में एक दर्जन से अधिक जांच हो रही है। प्राइवेट सेंटर्स पर जहां एमआरआई जांच के लिए 10 से 12 हजार देना होता है वहीं बेली अस्पताल में महज ढाई हजार में यह जांच उपलब्ध हो जाती है।

हमारी खबर पर हुआ था एक्शन
जनवरी में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने एमआरआई मशीन को लेकर खराब पब्लिश की थी। जिसको संज्ञान में लेकर डीएम संजय कुमार खत्री ने मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स पर ढाई हजार रुपए में जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए शहर के चार एमआईआर सेंटर को एलॉट किया गया था। मरीजों को बेली अस्पताल के सीएमएस से पर्चा रेफर कराकर प्राइवेट सेंटर्स को दिखाना होता था और इसके आधार पर सस्ती जांच हो जाती थी।

2015 में इंस्टाल हुई थी मशीन
इस समय शहर में केवल दो अस्पतालों एसआरएन और बेली में एमआरआई मशीन लगी है। एसआरएन अस्पताल में तीन से चार माह की वेटिंग चल रही है। बेली अस्पताल में यही जांच थोड़ा जल्दी हो जाती है। ऐसे में आर्थिक रूप से मजबूर मरीजों के लिए सरकारी एमआरआई जांच बड़ा सहारा है। पिछले साल जब मैन्युुफैक्चरिंग कंपनी ने मशीन को बेली अस्पताल को हैंडओवर किया तो इसकी रखरखाव की जिम्मेदारी एक प्राइवेट एजेंसी को दी गई। जिसकी लापरवाही से यह मशीन एक साल में सात बार खराब हुई और मरीजों की जांच बंद हो गयी।

तीन दिन से एमआरआई जांच शुरू हो गई है। इसके पहले भी एक माह तक यह खराब थी। तीन दिन से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक जांच हो रही है। इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है।
डॉ। एमके अखौरी
अधीक्षक, बेली हॉस्पिटल प्रयागराज

Posted By: Inextlive