स्टील कारोबारी में ने मुंबई में सपा नेत्री के खिलाफ लिखाया है ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमासपा नेत्री ने कारोबारी पर यहां कैंट थाने में दर्ज कराई है रेप जैसे गंभीर मामलों में रिपोर्टमुंबई पुलिस सोमवार की दोपहर शहर पहुंची. यहां अपने को सपा नेता कहने वाली एक महिला के घर छापेमारी की. मुंबई पुलिस की इस छापेमारी से मोहल्ले के लोग सन्नाटे में आ गए. महिला के परिजनों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई. इन सब के बावजूद महिला सपा नेता का पता नहीं चला. देर शाम तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. मामला मुंबई के एक कारोबारी से जुड़ा बताया जा रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले के मऊआइमा निवासी आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी मुंबई के मझगांव में रहते हैं। बताते हैं कि मुंबई में उनका स्टील का कारोबार है। कारोबारी होने के साथ वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। आसिफ द्वारा एक दिसंबर 2021 को मुंबई के भायखला थाने में सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें सपा नेत्री पर ब्लैकमेल करने, धमकी देने सहित तमाम गंभीर आरोप लगाए गए थे। यह भी आरोप थे कि सपा नेत्री ने उनसे मोबाइल और गाड़ी की डिमांड की थी। डिमांड पूरी नहीं करने पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो उनके वाट्सएप पर भेजा था। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस इसी मामले की तफ्तीश में जुटी है। उधर, सपा नेत्री ने कैंट थाने में आसिफ के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। उस मुकदमें में सपा नेता को कोर्ट से जमानत मिल गई है। सपा नेता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें की जांच में मुंबई पुलिस सोमवार को सपा नेत्री के घर कैंट एरिया के राजापुर पहुंची। पुलिस को मालूम चला कि वह घर पर नहीं है। ऐसे में मुंबई पुलिस द्वारा उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की गई।
मुंबई पुलिस को राजापुर में रहने वाली एक महिला की तलाश है। उसकी तलाश में सोमवार को मुंबई पुलिस आई थी और महिला के घर छापेमारी की है। उसका पता नहीं चल सका, तलाश की जा रही है।संतोष कुमार सिंह, सीओ सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive