नगर निगम की कार्रवाई, कुर्की कर वसूल किया हाउस टैक्स

ALLAHABAD: बार-बार नोटिस देने के बाद भी हाउस टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम के टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को बकाया जमा न करने वाले भवन स्वामियों व किराएदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई।

हाउस टैक्स जमा न करने वाले बड़े बकाएदारों को नगर निगम के टैक्स डिपार्टमेंट ने नगर निगम अधिनियम की धारा 506 के तहत नोटिस जारी किया था। इसके लिए 18 मार्च तक का समय दिया गया था। इसके बाद भी टैक्स जमा न करने पर मंगलवार से कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। ओमप्रकाश नगर में शैल कुमारी जायसवाल, हरिकृष्ण, खलीकुन निशा, गौतम विश्वास, रेखा शाहा, राजकुमार पांडेय, अवधेश बहादुर सिंह के घर पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम घरों से फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, टू व्हीलर बाईक व कार उठा ले गई। कुर्की के जरिये एक लाख पांच हजार 291 रुपये का हाउस टैक्स वसूला गया।

Posted By: Inextlive