08 मुन्नाभाई पहली और दूसरी पाली में दे रहे थे दूसरे की जगह एग्जाम

02 लाख मिलने थे प्रत्येक को टाइ¨पग टेस्ट में पास कराने पर

-आरोपितों में सीआरपीएफ का हेड क्लर्क भी है शामिल

-गैंग का सरगना बिहार का, चल रही है तलाश

PRAYAGRAJ: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के गुरुवार को हुए स्किल टेस्ट (टाइ¨पग टेस्ट) में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले आठ मुन्ना भाई समेत नौ आरोपितों को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से आधार कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र और फर्जी तस्वीरों की बरामदगी हुई है। नालंदा बिहार निवासी सरगना विवेक कुमार साहू फरार है। बिहार के कुल आठ लोग पकड़े गए हैं।

इंस्टीट्यूट के निदेशक को हुआ शक

-एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेबल (सीएचएसएल) की लिखित परीक्षा वर्ष 2018 में हुई थी।

-इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट गुरुवार को दो पालियों में हुआ।

-धूमनगंज थाना अंतर्गत प्रीतम नगर स्थित ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट भी परीक्षा केंद्र था।

-इंस्टीट्यूट के निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह को प्रवेश पत्र की जांच में कुछ अभ्यर्थियों पर शक हुआ तो पुलिस को खबर दी गई।

-थोड़ी ही देर में वहां धूमनगंज पुलिस, एलआईयू और एसओजी टीम पहुंच गई।

-केंद्र के बाहर खड़े गुड्डू कुमार गुप्ता से पूछताछ के बाद पहली और दूसरी पाली में दूसरों के स्थान पर बैठे कुल आठ मुन्ना भाइयों को थाने लाया गया।

बता नहीं पाया किस बटालियन में

पकड़े गए लोगों में चंदन कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का हेड क्लर्क है। चंदन यह नहीं बता रहा है कि वह सीआरपीएफ की किस बटालियन में कार्यरत है।

इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

- विजय कुमार, निवासी दुर्गागंज बाजार, रानीगंज, प्रतापगढ़

-मनु कुमार निवासी बाला ठाकुर, नौवतपुर दानापुर, पटना

-राज पटेल निवासी मंछाच्छ, बिहार शरीफ, नालंदा

-कुंदन कुमार निवासी कमला गोपालपुर, मनेर, पटना

- मनीष कुमार निवासी रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग, पटना

- कुनाल निवासी वैशाली, जिला वैशाली - गोलीधर निवासी जोरारपुर दैली, हरनौथ, नालंदा

- चंदन कुमार निवासी एकवारी कृष्णानगर, जिनपुरा बिहटा, पटना

-गुड्डू गुप्ता निवासी सदीसोपुर, बेहट, पटना

कुल नौ आरोपितों की गिरफ्तार हुई है। उनके कब्जे फर्जी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और फर्जी फोटो मिले हैं सभी के विरुद्ध कार्रवाई कर मेन सरगना के बारे में पता लगाया जा रहा है।

-दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रयागराज

Posted By: Inextlive