- किसान आन्दोलन का जल्द हल निकलने को लेकर आश्वस्त दिखे मुरारी बापू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रामकथा के प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू गुरुवार को माघ मेला पहुंचे। वह भावनगर गुजरात से चार्टर प्लेन के जरिए दोपहर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोषदास 'सतुआ बाबा' के नेतृत्व में उनका स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से मोरारी बापू सीधे संगम तट पर लगे माघ मेला पहुंचे। यहां पर उन्होंने मत्था टेका और ध्यान लगाया। इसके बाद मां गंगा को चुनरी अर्पित करके आशीर्वाद लिया। इसके बाद महामंडलेश्वर संतोष दास के शिविर में बने 'साधना कक्ष' में प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के अन्दोलन से लेकर वेब सीरिज तांडव पर खुल कर अपने विचार रखे। इस दौरान मुरारी बापू ने कहा कि उन्हें भरोसा है किसान आन्दोलन का जल्द ही हल निकलेगा। वेब सीरिज तांडव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

शुक्रवार को रवाना होंगे कुशीनगर

रात्रि प्रवास के बाद मुरारी बापू शुक्रवार को कुशीनगर के लिए रवाना होंगे। जहां पर उनकी कथा होनी है। इस दौरान उन्होंने पूरा दिन संगम में अलग-अलग संतों के शिविरों में काफी समय बिताया। इस दौरान उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा।

Posted By: Inextlive